दिल्लीः पीएम मोदी ने Paris Olympics 2024 में जाने वाले भारतीय दल ( Indian contingent ) से मुलाकात कर उनसे वार्ता की और हौसला अफजाई की । पीएम मोदी ने कहा कि सीखने की प्रवृत्ति से जो काम करता है उसके लिए सीखने के लिए कई अवसर है जो शिकायत में जीना जाता है उसके लिए भी अवसरों की कमी नहीं । मोदी ने कहा कि कमियों के बावजूद कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं । प्रधानमंत्री ने कहा उन्हें उम्मीद है कि भारत के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।
पीएम मोदी ने दीपिका से ये कहा कहा ?
पीएम ने तीन बार से अधिक ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों के बारे में जब पूछा तो दीपिका कुमारी खड़ी हुईं । उनको देखते ही पीएम मोदी ने कहा कि ‘झारखंड वालों को छूट रहै कुछ भी बोलने की ‘। दीपिका कुमारी ने कहा कि यह उनका चौथा ओलंपिक है और उसी जोश के साथ देश को रिप्रेजेंट करे । पहली बार ओलंपिक में जाने वालों को संदेश देते हुए दीपिका कुमारी ने कहा कि ” एक्साइटमेंट ज्यादा होता है चकाचौंध में ज्यादा ने घुसे और खुद पर फोकस करें, मेडल जीतना है उसके पीछे ना भागे अच्छा परफॉर्म करें ताकि मेडल उनके पास आए। ”
पीएम मोदी ने दी नींद लेने की सलाह
पीएम मोदी ने कहा कि खेल में प्रैक्टिस का जितना महत्व है उतना ही महत्व नींद का है । नींद का अभाव से प्रदर्शन पर असर डालता है । अच्छी नींद खेल के लिए बहुत जरुरी है । पीएम ने कहा कि साउंड स्लीप को बहुत महत्व दिया जाता है । खिलाड़ियों से पीेएम मोदी ने कहा नींद से समझौता नहीं करे ।
2036 में भारत करेगा Olympics आयोजित
खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए नई चीजें की गई हैं। पेरिस में भारतीय समुदाय को एक्टिव किया जा रहा है । पीएम ने कहा कि इस बार पंद्रह अगस्त के लालकिले के कार्यक्रम में ओलंपिक खिलाड़ियों को भी हिस्सा लेने का मौका दिया जाएगा । पीएम ने कहा कि 2036 में भारत में ओलंपिक आयोजित कराने की कोशिशें चल रही हैं । देश में इस संबंध में इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि वे खेल के बाद अगर वहां की सुविथाओं के बारे में जानकारियां नोट कर के देंगे तो मदद मिलेगी । पीएम मोदी ने Paris Olympics 2024 में जाने वाले भारतीय दल ( Indian contingent ) को मेडल के लिए शुभकामनाएं दीं ।
हेमंत चला रहे थे कार, कल्पना कर रही थी रिकॉर्ड, सीएम सुना रहे थे षडयंत्र की दास्तां
हेमंत चला रहे थे कार, कल्पना कर रही थी रिकॉर्ड, सीएम सुना रहे थे षडयंत्र की दास्तां