अनंतपुरः फीस नहीं देने की वजह से एक और छात्र ने अपनी जान दे दी । बताया जा रहा है कि कॉलेज के लगातार दवाब बनाने की वजह से छात्र इतना परेशान हो गया कि उसने क्लास रुम से निकल कर थर्ड फ्लोर से कूद कर जान दे दी । स्थानीय मीडिया के मुताबिक मृतक के पिता एक्टिविस्ट थे और वे कॉलेज की फीस का इंतजाम कर रहे थे ।
23 जनवरी को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में नारायण कॉलेज के 16 वर्षीय छात्र चरण की कॉलेज की इमारत की तीसरी मंजिल से कूदने के बाद मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई। उसे तुरंत मेडिकल केयर के लिए ले जाने के प्रयासों के बावजूद, चरण को मृत घोषित कर दिया गया।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में नारायण कॉलेज के 16 वर्षीय छात्र चरण की कॉलेज की इमारत की तीसरी मंजिल से कूदने के बाद मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई। उसे तुरंत मेडिकल केयर के लिए ले जाने के प्रयासों के बावजूद, चरण को मृत घोषित… pic.twitter.com/DJJUJp5R7U
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 23, 2025
अनंतपुर जिले के सोमलादोड्डी का 16 वर्षीय छात्र छुट्टी से लौटा था । अनंतपुर ग्रामीण उप-विभागीय पुलिस अधिकारी टी वेकटेशुलू ने बताया कि लड़का गुरुवार सुबह संक्रांति की छुट्टियों से कॉलेज लौटा था और सुबह 11:55 बजे उसने आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक इंटरमीडिएट का छात्र श्री सत्यसाई जिले के बट्टेनपल्ली मंडल के रामपुरम गांव का रहने वाला था। नारायण जूनियर कॉलेज में इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे लड़के की आत्महत्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने बताया कि रिकॉर्डिंग में वह अपनी बेंच से उठता हुआ और बिना किसी परेशानी के सीधे तीसरी मंजिल से छलांग लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस बीच, पुलिस लड़के के माता-पिता से शिकायत लेकर मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।