रांची: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धौनी रांची लौट आये है। धौनी की टीम आईपीएल से क्या बाहर हुई धौनी के क्रिकेट भविष्य को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे है कि धौनी आगे आईपीएल में खेलेंगे या नहीं। धौनी के चाहने वालों के मन में यही सवाल चल रहा है कि क्या धौनी के लिए आईपीएल-2024 अंतिम सीरीज था, जिस तरह से चेन्नई आईपीएल से बाहर हुई उससे धौनी के शानदार विदाई से चूक गये, ऐसे में उनके फैंस चाहते है कि धौनी 2025 में होने वाले आईपीएल में भी खेले और एक बादशाह की तरह उनकी विदाई हो।
चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े अधिकारी के मुताबिक धौनी की इस बारे में मैनजमेंट से बात हुई है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए CSK के सीनियर अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने ये भी कहा कि धोनी को इस बात का दुख है कि वो चेपॉक पर IPL ट्रॉफी उठाने से चूक गए। IPL 2024 के आखिरी ग्रुप मैच में RCB से मिली 27 रन की हार के साथ CSK प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
धौनी के रिटायरमेंट पर सस्पेंस
जहां तक धौनी के IPL से रिटायरमेंट की बात है, इस बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा है। CSK अधिकारी ने बताया कि धौनी ने IPL से रिटायर होने को लेकर कोई संकेत नहीं दिए हैं ।उन्होंने CSK में किसी से ये नहीं कहा कि वो IPL छोड़ रहे हैं ।CSK अधिकारी ने आगे कहा कि उन्होंने मैनेजमेंट से ये जरूर कहा था कि इस बारे में दो महीने इंतजार कर ही वो किसी फाइनल नतीजे पर पहुंचेंगे।धौनी के रिटायरमेंट पर सस्पेंस बरकरार है लेकिन माना ये जा रहा है कि धौनी एक और आईपीएल खेलने की तैयारी कर रहे है।