पटना : बीआईटी मेसरा के पटना कैंपस स्थित हॉस्टल में एक छात्र का शव बरामद किया गया है। इस घटना के बाद बीआईटी मेसरा के छात्रों और प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद पटना एयरपोर्ट थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम बीआईटी मेसरा में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
गिरिडीह के कारोबारी ने 90 करोड़ में खरीदा प्राइवेट जेट, विदेश के लिए भरी पहली उड़ान
बीसीएसेकेंड समेस्टर के छात्र रोनित कुमार का शव सबसे पहले छात्रों ने हॉस्टल के कमरें में देखा। इसके बाद प्रबंधन को जानकारी दी गई और प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। प्रबंधन की ओर से मृत छात्र के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर तफ्तीश कर रही है। संदिग्ध मौत आत्महत्या है या हत्या दोनों एंगल से पुलिस जांच कर रही हे। मीडिया को कैंपस में आने की इजाजत नहीं दी गई है और न ही मौत के कारणों के बारे में पुलिस या प्रबंधन की ओर से कोई जानकारी दी गई है।