पटना: महाकुंभ को लेकर रेलवे और सरकार ने तैयारियों को लेकर भले ही कितने दावे किये हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। अव्यवस्था का आलम सोमवार को पटना जक्शन पर देखने को मिला जब प्रयागराज जाने के लिए लोग स्टेशन पर पहुंचे तो संर्पूण क्रांति ट्रेन पर बिना टिकट के यात्रियों ने कब्जा कर लिया।
संपूर्ण क्रांति का अंदर से किया गेट बंद
छूट गई लोगों की ट्रेन पटना जंक्शन पर अफरातफरी का माहौल
AC बोगी पर जनरल यात्रियों का कब्जा
संपूर्ण क्रांति के यात्रियों की छूटी ट्रेन
#IndianRailway #Patna #ViralVideo@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/9VIyBPEBOP
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 28, 2025
खाना में आलू-सोयाबीन के साथ चूहा मिलने पर भड़के छात्र, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रांची कैंपस में पूरी रात छात्रों ने काटा बवाल
संपूर्ण क्रांति ट्रेन के एसी बोगी में बैठे यात्रियों ने गेट को अंदर से बंद कर दिया। जिससे कई यात्री ट्रेन नहीं पकड़ सके। 12393 संपूर्ण क्रांति ट्रेन से पटना से दिल्ली जा रही थी, वहां एसी बोगी पर बिना रिजर्वेशन वाले यात्रियों ने कब्जा कर लिया। ट्रेन के गेट को भर दिया गया, टिकट लेकर सफर करने वाले यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पाए। कुछ बगियां के गेट को अंदर से बंद कर दिया गया था. हालांकि कई यात्रियों ने दरवाजा पीटा मगर कुछ नहीं हुआ।इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी स्टेशन पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे। पटना जंक्शन पर जब इसकी शिकायत स्टेशन डायरेक्टर से की गई तो गेट पर ताला लगा हुआ था। ये कुव्यवस्था की तस्वीर देख लोग हैरान हो रहे हैं।