दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक बिन बुलाया मेहमान घुस आया। देश के सबसे व्यस्त दिल्ली एयरपोर्ट के अंदर बंदर बुधवार को घुस गया।
दिल्ली एयरपोर्ट के अंदर घुसा बंदर, पकड़ने में जवानों के छूटे पसीनें#DelhiAirport #UnexpectedJourney #UnwantedPassengers #monkeyfreak #AviaIndustry #avgeeks pic.twitter.com/4IdSH3dvXe
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 22, 2025
बंदर ने एयरपोर्ट के अंदर खूब उछलकूद मचाया। बंदर को पकड़ने के लिए सीआईएसएफ के जवान भागते रहे और बंदर उन्हे छकाता रहा। एक बंदर ने इस दौरान खूब हंगामा मचाया। कभी खिड़की पर तो कभी डेस्क पर कूद कूद कर बंदर जवानों को दौड़ाता रहा। बंदर को पकड़ने में जवानों के खूब पसीनें छूटे आखिरकार जवानों ने बंदर को पकड़ने में कामयाबी पाई। इस दौरान मोबाइल के कैमरें में बंदर के उत्पात को जवानों ने कैद भी किया।