क्या जनवरी के बाद लोकसभा चुनाव के तारीख़ों का एलान हो सकता है । क्या तय वक्त मई के महीने से पहले देश में आम चुनाव हो सकते हैं । ये तमाम सवाल इसलिए क्योंकि नमो एप्प पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछे एक बार फिर कई अहम सवाल । ये सवाल ठीक उसी तरह के हैं जैसे की 2019 के आम चुनावों से पहले नरेंद्र मोदी ने अपने एप्प पर पूछे थे । मोदी ने नमो एप्प पर सर्वे लॉन्च किया गया है । सर्वे में आम लोगों से उनके विधायक, सांसदों के प्रदर्शन, लोकप्रियता और वोट देने की वजह के बारे में प्रश्न पूछे गए हैं ।
वर्ष 2018 में नमो एप्प में इसी तरह के प्रश्न पूछे गए थे जिसके बाद कई सांसदों के टिकट कट गए थे । 2018 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ औऱ राजस्थान में चुनाव हारने के बाद ये सर्वे किया गया था जिसके बाद ही पीएम किसान सम्मान निधि औऱ ईड्ब्लूयएस कोटा के लिए आरक्षण लागू किया गया था । बीजेपी ने इसी सर्वे के आधार पर अपने पैंतीस प्रतिशत सांसदों का टिकट काट दिया था ।
ग़ौरतलब है कि 22 जनवरी को अधोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है और इसका फ़ायदा जरुर उठाने चाहेगी बीजेपी ।