डेस्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर के कोचिंग संस्थान में गैस रिसाव की वजह से 12 छात्र बेहोश हो गए है। जयपुर के गोपालपुर स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर REET की क्लास के दौरान जहरीली गैस के रिसाव होने से सभी छात्र बेहोश हुए है।
रांची के कन्या पाठशाला के बाहर छात्राओं से छेड़खानी करने वाला हिंदपीढ़ी का फिरोज अली हुआ गिरफ्तार
गैस लीकेज के कारण बेहोश हुए छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी छात्र खतरे से बाहर बताये जा रहे है। बताया जा रहा है कि क्लास के दौरान कोचिंग सेंटर में करीब 350 छात्र पढ़ाई कर रहे थे। इसी बीच अचानक फर्स्ट फ्लोर के कमरा नंबर 201 में अजीब सी गंध आई और स्टूडेंट्स को खांसी आने लगी. देखते-देखते ही करीब एक दर्जन छात्राएं बेहोश हो गईं। जिससे हड़कंप मच गया। बेहोश हुई छात्रों को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।