डेस्क: नाबालिग से बलात्कार की एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। केरल के पथानामथिट्टा में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 62 लोगों ने दो साल तक उसके साथ बलात्कार किया। इस मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
तहसीलदार पर यौन शोषण का आरोप, महिला बोली- उनसे मेरा एक बेटा भी, चाहें तो टेस्ट करा लें
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया कि 13 साल की उम्र से 62 लोगों ने उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने कहा है कि उन्हे जो सबूत मिले है उसके अनुसार पीड़ित का उसके खेल प्रशिक्षकों, साथी एथलीटों और सहपाठियों ने यौन शोषण किया था। केरल महिला आयोग ने खुद ही मामला दर्ज कर लिया है और राष्ट्रीय महिला आयोग ने तीन दिनों में पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
कार्मेल स्कूल के 100 छात्राओं को होना पड़ा शर्मसार, प्रिंसिपल ने शर्ट उतरवाकर भेजा घर
मामला बाल कल्याण समिति के काउंसलिंग में सामने आया जब एक शैक्षणिक संस्थान में पीड़िता के शिक्षकों ने समिति को उसके व्यवहार में बदलाव को लेकर बताया। इसके बाद समिति ने पुलिस को जानकारी दी और उसके बाद पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया। पीड़िता का यौन शेषण उस वक्त शुरू हुआ जब वो 13 साल की थी। सबसे पहले एक पड़ोसी ने उसके साथ बलात्कार किया और उसका अश्लील वीडियो लोगों के बीच शेयर कर दिया। इसके बाद जिसने भी उसका वीडियो देखा उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसका बलात्कार किया।