रांची : भुवनेश्वर में हुए वर्ल्ड ग्लोबल ट्राइबल क्वीन प्रतियोगिता-2025 में झारखंड की तीन युवतियों ने खिताब जीता है। रांची के बेड़ो की रहने वाली पूजा लकड़ा ट्राइबल क्वीन वर्ल्ड का खिताब जीता है। 10 पहड़ा अध्यक्ष सुबोध लकड़ा ने कहा कि पूजा लकड़ा ने पूरे विश्व में ग्लोबल ट्राइबल क्वीन यूनिवर्स 2025 और ट्राइबल क्वीन वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतकर देश और झारखंड का नाम रोशन किया है।
रघुवर दास के आने से झारखंड की सियासत उलटफेर, JMM छोड़ BJP में शामिल होंगे पूर्व मंत्री
खूंटी की रहने वाली अभिजल कंडुलना इस प्रतियोगिता में ट्राइबल क्लीन अर्थ और रांची की अलीशा गौतम उरांव को स्पेशल जूरी अवार्ड दिया गया। भुवनेश्वर के रामादेवी वीमेंस यूनिवर्सिटी में हुए इस प्रतियोगिता में 15 देशों की सैकड़ों आदिवासी युवतियों ने हिस्सा लिया था। सभी ने अपनी पारंपरिक पोशाक पहनकर अपनी जनजाति का प्रतिनिधित्व किया।
आजसू पार्टी से नीरु शांति भगत का इस्तीफा, हेमंत सोरेन से हो चुकी है मुलाक़ात, जेएमएम में जाने की चर्चा
यह प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में हुई जिसमें स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल क्लीन चुनी गई। स्टेट प्रतियोगिता में सिर्फ ओडिशा की युवतियां चुनी गई, वही नेशनल में देशभर की युवतियों ने हिस्सा लिया था। इंटरनेशनल कैटेगरी में अलग अलग साल में विजेता हुई युवतियों के बीच मुकाबला हुआ। नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता में झारखंड की 10 युवतियों ने हिस्सा लिया जिसमें तीन युवतियों ने पांच खिताब पर कब्जा किया। इंटरनेशनल मुकाबले में जिम्बाब्वे की तंडाई ग्वाटिपे को ट्राइबल ग्लोबल क्लीन यूनिवर्स का खिताब मिला। रांची की अलीशा गौतम उरांव ने अपनी छोटी सी बिटिया को लेकर रैंप पर वॉक किया, जिसे जजों ने खूब सराहा और स्पेशल जूरी अवार्ड से सम्मानित किया।