Viral News: आजकल ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई अपना सिर पकड़ ले रहा है। लेकिन इस बार वायरल वीडियो में एक पुलिस वाले की दबंगई सामने आयी है। बिना पैसे दिए ही एक कर्मचारी को अपनी कार की बोनट पर एक किमी तक घसीटता रहा। यह मामला केरल का है।
केरल के कन्नूर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक पुलिस वाले ने कार से पेट्रोल पंप कर्मचारी को पहले तो टक्कर मार दी। इसके बाद जब वह बोनट पर गिर गया तो उसी हालत में बिजी हाइवे पर एक किलोमीटर तक कार दौड़ाता रहा। यह सब उस वक्त हुआ जब पेट्रोल पंप कर्मी ने कार चला रहे पुलिसकर्मी से पेट्रोल डलवाने पर पैसे मांगे।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे सेवा से निलंबित कर दिया गया है। कन्नूर नगर के पुलिस आयुक्त अजित कुमार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि पेट्रोल पंप कर्मचारी कार के सामने खड़ा है। वह कार चला रहे पुलिस वाले से पैसे मांग रहा है। लेकिन पेट्रोल भरवाने के बाद वह बिना पैसे दिए जाने लगा और रोके जाने पर उसने अनिल नाम के पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला कर दिया।
घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति गाड़ी की बोनट पर है और कार ने तेज गति में राजमार्ग पर करीब एक किलोमीटर की दूरी तय की।
In #Kerala‘s #Kannur, a police driver has been booked for attempt to murder after he dashed into a petrol pump employee and drove with the man on the bonnet on being asked to pay for the fuel he filled on Monday.
The accused has been arrested and suspended from service, police… pic.twitter.com/oNnGKFUVDw
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) July 16, 2024
वीडियो में, देखा जा सकता है कि अनिल की आरोपी के. संतोष कुमार के साथ बहस हो रही है। इस बीच, चालक ने अचानक कार आगे बढ़ा दी, जिससे पेट्रोल पंप कर्मी टक्कर लगने से वाहन के बोनट पर गिर गया। चालक व्यस्त मार्ग पर वाहन को करीब एक किमी तक ले गया। इस घटना में अनिल के हाथों में चोटें आई हैं। उसने नगर पुलिस थाने में एक शिकायत दायर की।