डेस्क : कड़ाके की ठंड में बीएड पास शिक्षकों ने दंडवत मार्च किया। नौकरी बचाने के लिए शिक्षकों के इस अनोखे प्रदर्शन की तस्वीर छत्तीसगढ़ से आई है जहां सस्पेंड सहायत शिक्षकों ने सड़क पर लेटकर अपना विरोध प्रदर्शन किया है। रायपुर के माना चौक से शदाणी दरबार तक दंडवत यात्रा निकाली गई। उनकी मांग सेवा सुरक्षा और समायोजन की है। सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचने ने लिए शिक्षकों ने दंडवत यात्रा निकाली।
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की दंडवत गुहार, सड़क पर लेटकर बीएडधारी शिक्षकों ने जताया विरोध pic.twitter.com/nR2j9s92zq
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 13, 2025
कमला हो गईं लॉरेन पॉवेल, Steve Jobs की पत्नी को संतों ने दिया कौन सा गोत्र, महाकुंभ पहुंची
दरअसल, छत्तीसगढ़ में 2897 सहायत शिक्षकों की नौकरी खतरें में है। ये शिक्षक 2018 के एनसीटीई नियमों के तहत भर्ती हुए थे। सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद उनकी योग्यता पर सवाल उठे हैं। नौकरी बचाने के लिए शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं।सरकार ने इस मामले में एक कमेटी बनाई है,लेकिन कमेटी कब फैसला लेगी, यह तय नहीं है।