लोहरदगाः जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित इलाका सेरेंदाग थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोक कर बुरा हाल हो गया है।
शिक्षिका ने अश्लील भोजपुरी गाने पर बनाया रील्स, सोशल मीडिया पर हो रहा है तेजी से वायरल
सरेंगदाग थाना क्षेत्र शाहीघाट-ऊपर तुरियाडीह-बतरू पथ में बतरु गांव के पास ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के ऊपर तुरियाडीह गांव निवासी सोनू लोहार के 11 वर्षीय पुत्र छोटू लोहार और स्वर्गीय कर्मदेव उरांव के 14 वर्षीय पुत्र मनीष उरांव के रूप में हुई है।
IIT बाबा से न्यूज चैनल के ऑफिस में मारपीट! केस दर्ज कराने बैठ गए थाने के बाहर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके से नीचे ग्रामीण इलाके से एक ट्रैक्टर में ईंट लोड कर ट्रैक्टर शाहीघाट के रास्ते बतरू गांव की ओर जा रहा था। बतरू गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी। ट्रैक्टर पर दो बच्चे सवार थे, इस हादसे में मौके पर ही दोनों बच्चों की मौत हो गई।