दिल्लीः कल्पना सोरेन ने भी अपना भाषण जोहार के साथ शुरु किया उन्होंने तिलका मांझी और सिदो कानू को श्रद्धांजलि देते हुए शुरु किया । कल्पना सोरेन ने सुनीता केजरीवाल का हूल जोहार किया । लोकतंत्र को खत्म करने के लिए तानाशाह ताकतों ने अपना ताकत बढ़ाया उसे खत्म करने के सब यहां आए हुए हैं । इंडिया गठबंधन की ताकत बढ़ी है । हमारी ताकत एक सौ चालीस करोड़ की ताकत हमें मिली है । बाबा साहेब द्वारा संविधान से मिली गारंटी को खत्म किया जा रहा है । संवैधानिक मू्ल्यों को नष्ट किया जा रहा है । पूरे देश में नफरत की आग फैलाई जा रही है । अधिकारियों की रक्षा के लिए कोई खड़ा नहीं हुआ है । कोई भी सबसे बड़ा नेता हो जाए देश की जनता से बड़ा नहीं हो सकता है । आने वाले चुनावों में अपनी एक उंगली से लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट दीजिएगा । दो महीने पहले इसी दिन हेमंत जी को जेल में डाला गया । अरविंद केजरीवाल दस दिनों से जेल में है और अभी तक साबित नहीं हो पाया है कि किसलिए जेल में डाल दिया गया है । तानाशाह ताकत को यहां से उखाड़ फेंकना है ।यह मिट्टी रामलीला की कहानी बताती है । श्रीराम ने युद्ध के समय में भी नीति और नियमों का पालन किया था, ज्ञानी होते हुए ज्ञान पाने की तत्परता दिखाई थी,झारखंड झुकेगा नहीं, इंडिया झुकेगा नहीं