दिल्लीः दिल्ली में ‘INDIA’ गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ महारैली चल रही है । इस रैली में देश के सभी बड़े नेता पहुंचे जो गैर एनडीए दलों के हैं । सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवला का संदेश दिया और छह गारंटी का वादा किया । किसने क्या कहा यहां देखिए
- प्रियंका गांधी- इसी रामलीला मैदान में बचपन से आ रही हूं। मैं छोटी थी तो दादी इंदिरा जी के साथ आथी थी । उन्होंने भगवान राम की जीवन गाथा सुनाई । जो सत्ता में हैं वे अपने आप को रामभक्त कहलाते है। वे कर्मकांड में उलझ गए हैं, वे दिखावे में लिप्त हो चुके हैं इसीलिए मैं उन्हें याद दिलाना चाहती हूं कि सब सत्य के लिए लड़े तो उनके पास सत्ता नहीं थी और रथ नहीं थी रावण के पास रथ और सोने की लंका की थी, भगवान के राम के पास सत्य था । मैं सत्ता में बैठे सरकार को याद दिलाना चाहती हूं कि भगवान राम का जीवन संदेश था कि सत्ता सदैव नहीं रहती, अहंकार चूर-चूर होता है । सूत्री मांगें हैं-
-
भारत के चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करना चाहिए
-
चुनाव आयोग को चुनाव में हेराफेरी करने के उद्देश्य से विपक्षी दलों के खिलाफ सीबीआई,ईडी और इनकम टैक्स द्वारा की जाने वाली बलपूर्वक कार्रवाई रोकनी चाहिए
-
हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल की तत्काल रिहाई की जाए
-
चुनाव के दौरान विपक्ष का आर्थिक रुप से गला घोंटने की कार्रवाई तुरंत बंद होनी चाहिए
-
चुनावी बॉन्ड का इस्तेमाल करके बीजेपी द्वारा बदले की भावना और जबरन वसूली की जांच के लिए एसआईटी का गठन होना चाहिए ।
- चंपाई सोरेन- हमारा युवा सम्राट हेमंत सोरेन जो कभी झुका नहीं और ना झुकेगा । झारखंड में हम लोकतंत्र बचा कर दिखाएंगें। हेमंत सोरेन को जिस जमीन के नाम पर गिरफ्तार किया गया उसमें उनका नाम ही नहीं। हम सब एक हैं यही सदेंश यहां से जाएगा। इसी चुनाव में वोट के जरिए हम जवाव देंगे । हम तानाशाही को समाप्त करेंगे।
- मल्लिकार्जु खड़गे ने कहा कि यह अनेकता में एकता की रैली है । इस जनसभा एक ही मकसद है कि विपक्ष की एकजुटता होनी चाहिए । यह लोकतंत्र नहीं चाहते तानाशाही चाहते हैं ।नड्डा जी ने मुझसे पूछा कि आपका लिस्ट कब फाइनल हो रहा है तो मैंने कहा कि आप जो चुनाव करना चाह रहे हैं वे निष्पक्ष नहीं हो रहा है, हमारे पैसे चोरी हो गए, हमारे पर तीन हजार करोड़ का जुर्माना लगा दिया क्योंकि चौदल लाख रुपए का हिसाब नहीं दिया । संविधान है तो आऱक्षण है औऱ मुलभूत अधिकार हैं। अगर बीजेपी संविधान बनाती तो महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं देती लेकिन अंबेडकर और नेहरू ने सबको वोट का अधिकार दिलाया । राजीव गांधी औऱ इंदिरा गांधी ने देश की एकता के लिए शहादत दी ।
- राहुल गांधी – केजरीवाल और हेमंत सोरेन हमारे दिल में है । आजकल आईपीएल के मैच रहे हैं । जब बेईमानी से, प्लेयर को डरा कर मैच जीता जाता है तो उसे फिक्सिंग कहा जाता है। अंपायर किसने चुना है नरेंद्र मोदी ने । हमारे दो खिलाड़ियों को चुनाव से पहले अरेस्ट कर दिया । बिना फिक्सिंग के बीजेपी एक सौ अस्सी के पार नहीं होने जा रही । हमारे अकाउंट बंद कर दिए गए हैं। हमें कैंपेन चलाना है, पोस्टर लगान है लेकिन बैंक अकाउंट बंद कर दिया गया । हिन्दुस्तान के संविधान को देश के लोगों के हाथ से छीनने के लिए यह मैच फिक्सिंग की जा रही है । संविधान को बदलने की तैयारी चल रही है । उनके एक नेता टेस्ट लेने के लिए बोला । हमारे दो मुख्यमंत्रियों को चुनाव के समय जेल में डाल दिया गया छह महीने पहले और बाद में कर सकते थे, हमारा बैंक अकाउंट भी पहले या बाद में कर सकते थे लेकिन चुनाव के समय ऐसा करना हमें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए किया जा रहा है । अगर मैच फिक्सिंग का चुनाव बीजेपी जीते तो संविधान उन्होंने बदला तो पूरे देश में आग लगने जा रही है । यह देश नहीं बचेगा, यह चुनाव वोट वाला चुनाव हिन्दुस्तान को बचाने वाला, संविधान को बचाने वाला चुनाव है ।
- भगवंत मान ने भी अपने भाषण में मोदी को निशाने पर लिया और कहा कि झूठे जुमले बनाने वाली फैक्टरी चल रही है ।
- NCP के शरद पवार – आपका वोट संविधान को बचाने के लिए पड़ना चाहिए ।
- अखिलेश यादव – इस मैदान से ऐलान होने जा रहा है कि जो दिल्ली में बैठे हुक्मरान हैं वे ज्यादा देर तक नहीं रहने वाले हैं । सुना है वे दिल्ली से बाहर जा रहे हैं आज वे हमेशा हमेशा के लिए बाहर जा रहे हैं। चार सौ पार का नारा देने वाले को आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल, हेमंत सोरेन को जेल क्यों भेज दिया ।यूपी के लोगों ने बीजेपी को मौका दिया है तो समय आने पर धूम-धाम से विदाई भी करते हैं। आपने चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा है उससे दुनिया भर में थू-थू हो रही है ।
- सीपीएम के सीताराम येचुरी ने कहा कि भारत की आजादी को सुरक्षित रखना ही चुनौती है । महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है ।
- तमिलनाडु का मुख्यमंत्री एम के स्टालीन का संदेश- डीएमके की ओर से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करता हूं ।बीजेपी विपक्षी नेताओं को टारगेट कर रही है । वे हमें दुश्मन की तरह देखती है । गैर बीजेपी शासित राज्यों को टारगेट करती है और जांच एजेंसियों को हमारे खिलाफ इस्तेमाल करती है । हमारे मित्र हेमंत सोरेन को पहले गिरफ्तार किया फिर अरविंद केजरीवाल को ।
- फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए हम सब इकट्ठे हुए हैं ।
- टीएमसी ने कहा कि के वो पूरी तरह गठबंधन के साथ है और ममता बनर्जी ने आज से चुनावी अभियान की शुरुआत की है इसलिए वो आ नहीं सकी । डेरिक ओब्राइन और सागरिका घोष ने बंगाल को मिलने वाली वित्तीय मदद रोकने का आरोप लगाया । सागरिका घोष ने कहा कि पैसा वहां जाता है जहां सरकार गिराना होता है । एक राज्य,एक पार्टी एक नेता चाहते हैं।
-
कल्पना सोरेन ने भी अपना भाषण जोहार के साथ शुरु किया उन्होंने तिलका मांझी और सिदो कानू को श्रद्धांजलि देते हुए शुरु किया । कल्पना सोरेन ने सुनीता केजरीवाल का हूल जोहार किया । लोकतंत्र को खत्म करने के लिए तानाशाह ताकतों ने अपना ताकत बढ़ाया उसे खत्म करने के सब यहां आए हुए हैं । इंडिया गठबंधन की ताकत बढ़ी है । हमारी ताकत एक सौ चालीस करोड़ की ताकत हमें मिली है । बाबा साहेब द्वारा संविधान से मिली गारंटी को खत्म किया जा रहा है । संवैधानिक मू्ल्यों को नष्ट किया जा रहा है । पूरे देश में नफरत की आग फैलाई जा रही है । अधिकारियों की रक्षा के लिए कोई खड़ा नहीं हुआ है । कोई भी सबसे बड़ा नेता हो जाए देश की जनता से बड़ा नहीं हो सकता है । आने वाले चुनावों में अपनी एक उंगली से लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट दीजिएगा । दो महीने पहले इसी दिन हेमंत जी को जेल में डाला गया । अरविंद केजरीवाल दस दिनों से जेल में है और अभी तक साबित नहीं हो पाया है कि किसलिए जेल में डाल दिया गया है । तानाशाह ताकत को यहां से उखाड़ फेंकना है ।यह मिट्टी रामलीला की कहानी बताती है । श्रीराम ने युद्ध के समय में भी नीति और नियमों का पालन किया था, ज्ञानी होते हुए ज्ञान पाने की तत्परता दिखाई थी,झारखंड झुकेगा नहीं, इंडिया झुकेगा नहीं।
- सुनीता केजरीवाल ने जनता से पूछा कि क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल देशभक्त इंसान हैं, क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए , इस पर मौजूद भीड़ ने कहा कि नहीं। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल शेर हैं और वे बहादुरी से लड़ रहे हैं । केजरीवाल को इस जन्म में भारत मां के संघर्ष के लिए भेजा है – केजरीवाल का संदेश- जेल से आपके भाई का प्रणाम स्वीकार कीजिए । चुनाव में किसी को हराने जीताने की मांग नहीं कर रहा हूं। एक सौ चालीस करोड़ भारतीयों को एक नया भारत बनाने की मांग करता हूं । एक ऐसा भारत बनाएंगें जहां सबको न्याय मिलेगा, भाईचारा होगा । यदि आप सब इंडिया गठबंधन को मौका देते हैं तो हम सब मिलकर महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे ।
- खुर्रम अनीस ने जो कि इंडियन मुस्लिम लीग के नेता हैं ने कहा कि आनेवाले दिनों में यह गठबंधन नफरत की दुकान मिटा देगा और राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान यहां से शुरु करेंगे । खुर्रम ने कहा कि मैं भी केजरीवाल और मैं भी हेमंत सोरेन
- डी राजा- बीजेपी हटाओ देश बचाओ, संविधान बचाओ, मैं केजरीवाल और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का विरोध करता हूं , केंद्रीय सरकार ईडी और इनकम टैक्स के बहाने विपक्षी दलों को टारगेट कर रही है । मोदी क्या आप संविधान का पालन कर रहे हैं।
- उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल के संघर्ष के साथ पूरा गठबंधन हैं। उन्होंने मंच से नारा दिया ‘अबकी बार बीजेपी तड़ीपार’पीडीपी की महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यहां हेमंत सोरेन और केजरीवाल को बचाने के लिए नहीं आए बल्कि लोकतंत्र बचाने के लिए आए हैं । उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान को खत्म कर देगी
- सीपीआईएमल के दीपांकर भट्टाचार्य ने भी संविधान की दुहाई दी और कहा कि संविधान खतरे में है ।