ED Raid Update: मंत्री आलमगीर आलम ने मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा की ईडी की रेड से उनका कोई कनेक्शन नहीं है , जो पीएस हैं वे सरकारी मुलाजिम हैं और पहले भी दो मंत्रियों के पीएस रह चुके हैं। ईडी की जांच में जो आएगा देखेंगे।
- आलमगीर आलम के पीएस के करीबी मुन्ना सिंह के घर भी ED Raid
- रांची के पीपी कंपाउंड में मुन्ना सिंह के घर हो रहै ED Raid
- मुन्ना सिंह को संजीव लाल का करीबी माना जा रहा है
- मुन्ना सिंह के घर ED Raid में करोड़ों कैश मिलने की खबर
- संजीव लाल के करीबी के घर ED ने नोट गिनने की मशीनें मंगवाई
ED Raid in Ranchi: सुबह-सुबह रांची के बड़ी खबर आ रही है। ईडी ने संभवतः टेंडर घोटाला मामले में रांची के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार रांची के सेल सिटी समेत कुल नौ ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED Raid) की टीम छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल के आवास से ईडी ने 25 करोड़ बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि जो कैश बरामद हुआ है वो आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के यहां से मिले जिसने ये कैश संजीव लाल के होने का दावा किया है।
पीएस के नौकर जहांगीर आलम के घर से पैसे मिले
ईडी की छापेमारी में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम के यहां से बड़ी मात्रा में पैसे बरामद किए गए हैं। ईडी की ओर से इन पैसों की गिनती की जा रही है। साथ ही ईडी इन पैसों के स्रोत के बारे में जानकारी ले रही है। नौकर जहांगीर आलम आरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू स्थित फ्लैट नंबर 1ए, पहला तल्ला, सर सैयद रेजीडेंसी, ब्लाक बी में रहता है।
कई मंत्रियों को पीएस रह चुके हैं संजीव कुमार लाल
ईडी ने आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के यहां छापेमारी की है। सूचना के अनुसार संजीव कुमार लाल कई मंत्रियों के पीएस रह चुके हैं। सबसे पहले संजीव कुमार लाल विमला प्रधान के पीएस रहे थे। उसके बाद उन्होंने पीेएस रहने का सिलसिला चालू रखा। उनकी इतनी पहुंच थी कि चाहे कोई भी सरकार हो, वे किसी न किसी मंत्री के पीएस जरूर बन जाते थे।
सोमवार की सुबह ईडी की टीम सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के ठिकाने की तलाशी ले रही है। वहीं ईडी की दूसरी टीम बरियातू इलाके में छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि जेल में बंद इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले को लेकर ईडी की टीम ने यह कार्रवाई कर रही है।
ICSE ISC Class 10th, 12th Result 2024 आएगा आज, कंपार्टमेंट एग्जाम की जगह देनी होगी यह परीक्षा
राजनेता और अधिकारी के ठिकानों पर ईडी पहुंची
जानकारी के अनुसार, जिन लोगों के यहां ईडी की रेड की जा रही है। उनमें कुछ राजनेता और अधिकारी शामिल हैं। सूचना के अनुसार राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव कुमार लाल के यहां भी ईडी पहुंची और तलाशी ले रही है।
लोकसभा चुनाव 2024: Third Phase, 94 सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 7 मई को कहां-कहां चुनाव ? पढ़िए
वीरेंद्र राम के 100 करोड़ के संपत्ति का खुलासा
ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इस दौरान ईडी ने करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया था। ईडी की जांच में पता चला था कि टेंडर में कमीशन का खेल हुआ था। जिसकी राशि से वीरेंद्र राम ने आय से अधिक संपत्ति आर्जित की थी। बता दें आलमगीर आलम ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री हैं।