रांचीः संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संतोष गंगवार को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है । राष्ट्रपति ने देश के कई राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति की है । संतोष गंगवार मौजूदा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की जगह लेंगे । सीपी राधाकृष्णन ने 18 फरवरी 2023 को झारखंड के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था । सीपी राधाकृष्णन को तेलंगाना के अतिरिक्त प्रभार के साथ, महाराष्ट्र के राज्यपाल नियुक्त किया गया है ।
कौन हैं संतोष गंगवार ?
संतोष गंगवार को बरेली में विकास पुरुष कहते हैं । वे BJP से बरेली में 8 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।उन्होंने अपना पहला चुनाव वर्ष 1981 मे बरेली लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर लड़ा, जिसमे उनकी हार हुई। जिसके बाद 1984 के आम चुनावो मे भी उनको हार का सामना करना पड़ा। मगर उसके बाद उन्होंने जो रफ़्तार पकड़ी उससे कोई नहीं पकड़ पाया। वह उत्तर प्रदेश के बरेली से 1989 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। हालांकि 2009 के चुनाव में उन्हे कांग्रेस के प्रवीण सिंह आरोन ने 9 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया था। मगर 2014 के चुनाव में उन्होंने एक बार फिर जबरदस्त वापसी करते हुए जीत हासिल की । 2019 में भी वे जीत गए ।
मोदी सरकार में रह चुके हैं मंत्री
संतोष गंगवार उत्तर प्रदेश में पार्टी इकाई के कार्य समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने 13वीं लोकसभा में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी सरकार में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री के साथ-साथ संसदीय कार्य राज्य मंत्री का पदभार भी संभाला है। इसके अलावा वो विज्ञान एवं तकनीकी राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। मोदी सरकार में भी टेक्सटाइ और वित्त राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
संतोष गंगवार का जन्म
संतोष गंगवार का जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली में 1 नवम्बर 1948 को हुआ था। उनकी उच्च शिक्षा आगरा विश्वविद्यालय और रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय से उन्होंने अपनी BsC और LLB की डिग्री प्राप्त की। इस दौरान वह छात्र राजनीति से जुड़े रहे, इंदिरा गांधी की ओर से लगाई गई इमरजेंसी के दौरान तो उनको जेल तक जाना पड़ा था।
राष्ट्रपति इन राज्यपालों की नियुक्तियों को भी मंजूरी दी है :
1. हरिभाऊ किसनराव बागड़े – राजस्थान के राज्यपाल नियुक्त
2. जिष्णु देव वर्मा – तेलंगाना के राज्यपाल नियुक्त
3. ओम प्रकाश माथुर – सिक्किम के राज्यपाल नियुक्त
4. संतोष कुमार गंगवार – झारखंड के राज्यपाल नियुक्त
5. रमेन डेका – छत्तीसगढ़ के राज्यपाल नियुक्त
6. सी. एच. विजयशंकर – मेघालय के राज्यपाल नियुक्त
7. सी. पी. राधाकृष्णन – तेलंगाना के अतिरिक्त प्रभार के साथ, महाराष्ट्र के राज्यपाल नियुक्त
8. गुलाब चंद कटारिया – असम के राज्यपाल, पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक नियुक्त
9. लक्ष्मण प्रसाद आचार्य – सिक्किम के राज्यपाल, असम के राज्यपाल और मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार