रांची: हरमू में पूर्व क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह घोनी के घर का नया लुक सामने आ गया है । काफी दिनों से बंद पड़े इस घर में धोनी ने अपना नया कारोबार तो शुरु किया ही है साथ ही इमारत के आगे धोनी नं 7 भी लिखवा दिया है । सात अंक के विशाल कटआउट के साथ धोनी के हेलीकॉप्टर शॉर्ट का कटआउट भी है। धोनी के फैंस यहां सेल्फी ले सकते हैं ।
धोनी का फ़ेवरेट शॉर्ट और नंबर 7
भारतीय क्रिकेट के महान कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नाम पर रांची में एक खास सेल्फी प्वाइंट के तौर पर ये जाना जा रहा है। इससे पहले धोनी के फैंस घर के बाहर फोटो जरुर लेते थे । हांलाकि उनके इस घर से शिफ्ट हो जाने के बाद लोगों में निराशा थी। मगर एक बार फिर धोनी के इस पुराने घर में रौनक लौट रही है। धोनी के ‘शौर्य’ को नंबर 7 के रूप में सम्मानित करते हुए इस प्वाइंट की शुरुआत की गई है।
धोनी का पुराना घर बना सेल्फी प्वाइंट
यह सेल्फी प्वाइंट धोनी के क्रिकेट करियर की महान उपलब्धियों और उनके योगदान को याद करते हुए डिजाइन किया गया है। इस स्थान पर धोनी की प्रसिद्ध बैटिंग पोज़, उनके ‘7’ नंबर वाले जर्सी और उनकी कप्तानी में भारत की हासिल की गई असंख्य उपलब्धियों को दर्शाने वाली तस्वीरें और कला कार्य दिखाए गए हैं। रांची में धोनी के घर के पास स्थित यह प्वाइंट अब क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक नया आकर्षण बन गया है।
Dhoni के घर पुराने घर की रौनक लौटी
फैंस यहां आकर धोनी से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए अपनी सेल्फी ले सकते हैं, और इस विशेष प्वाइंट पर तस्वीरों का आनंद उठा सकते हैं। धोनी के फैंस ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्वाइंट उनकी क्रिकेट यात्रा को याद करने का एक शानदार तरीका है। यह कदम रांची में धोनी के योगदान को और बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक नई जगह है जहाँ वे अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ जुड़ी यादों को हमेशा के लिए संजो सकते हैं।
माही ने शुरु किया नया बिज़नेस
धोनी के पुराने घर में कोलकाता की एक पैथोलॉजी कंपनी न्यूबर्ग का सेंटर खुल गया है जिसमें पावर बाय धोनी लिखा है । माना जा रहा है कि धोनी ने इसके ज़रिए एक नए कारोबार की शुरुआत की है ।