रांची: लोकसभा चुनाव के बीच झारखंड के एक बड़े नेता हनी ट्रैप के शिकार हो गए है। खबर है कि एक बड़े राजनीतिक दल के एक बड़े नेता हनी ट्रैप के शिकार हुए है। उनके साथ ये मामला दिल्ली में हुआ है।
Godda में लोकसभा चुनाव से पहले कई कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी, निशिकांत दुबे ने एक करोड़ कैश मिलने का किया दावा
झारखंड के इस बड़े नेता के हनी ट्रैप में फंसने के बाद दोनों ही तरफ के राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है। जिस पार्टी से ये नेता ताल्लुक रखते है उसके नेता पूरे मामले को दबाने में लगे हुए है। पार्टी आलाकमान की ओर से भी पूरे मामले को खत्म करने को लेकर सख्त हिदायत दी गई है। चुनाव के बीच ये मामला सामने आने के बाद उस पार्टी को फजीहत का डर है और चुनाव पर उसके दुष्प्रभाव को लेकर पार्टी ने कड़ा रूख अपना लिया है। पार्टी आलाकमान की ओर से कहा गया है कि पूरे मामले को मैनेज किया जाए, एक भी फोटा या वीडियो पब्लिक के बीच नहीं आना चाहिए।
रांची के Xtreme Bar में डीजे सैंडी हत्याकांड और मारपीट मामले में अब तक चौदह गिरफ्तारियां, हत्या के आरोपी अभिषेक सिंह का पिता भी अरेस्ट
वही दूसरे ओर विरोधी राजनीतिक दल के नेता दिल्ली से लेकर रांची तक एक फोटो और वीडियो के जुगाड़ में लग गए है। ये चाहते है कि नेता जी का एक फोटो या वीडियो कोई मिल जाए ताकि इस चुनावी माहौल में फायदा उठाया जा सके। सोशल मीडिया पर इसे प्रसारित कर पूरे मामले को वायरल किया जा सके है विरोधी राजनीतिक दल को उसका नुकसान चुनाव के अंतिम चरण में उठाना पड़ जाएं झारखंड ही नहीं इस मामले को उछालकर विरोधी पार्टी की वोटिंग से पहले फजीहत करने के जुगाड़ में लगी हुई है।
सोशल मीडिया के जरिये जो जानकारी मिली है उसके अनुसार युवती ने इस बड़े नेता की टेंशन बढ़ा दी है। फोटो और वीडियो नेता जी को भेजने के बाद उस नेता जी तबियत बिगड़ गई है। युवती का मुंह बंद करने के लिए नेता जी तमाम जुगाड़ लगाने में लगे हुए है। कहा तो ये भी जा रहा है कि युवती का मुंह बंद करने का इंतजाम कर लिया गया है, लेकिन अब देखना होगा कि ये मामला कबतक दबा रहता है।
2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भी एक विधायक और उम्मीदवार का भी वीडियो वायरल हुआ था। चुनाव से ठीक पहले आये उम्मीदवार के उस वीडियो की वजह से पार्टी की बड़ी फजीहत हुई थी। हालांकि उस वीडियो के आउट होने की वजह से उस चुनाव के परिणाम पर कोई फर्क नहीं पड़ा और वो उम्मीदवार चुनाव जीत गया था।