रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के खिलाफ बीजेपी ने सबसे बड़े अस्त्र का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है । बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार रांची पहुंची सीता सोरेन ने अपना दुख मीडिया के सामने साझा किया । उन्होंने कहा कि उनके पति की मौत के पीछे साजिश है । उन्होंने कहा कि वे मांग करती रही लेकिन दुर्गा सोरेन की मौत की जांच नहीं हुई । सीता सोरेन ने कहा है दु्र्गा सोरेन के जाने के बाद परिवार में उन्हें सम्मान नहीं मिला और उन्हें काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा । शुरुआत में बाबा (शिबू सोरेन) देखभाल करते रहे लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं रहने लगी । सीता सोरेन ने कहा कि मैंने खुद यह फैसला किया है किसी तरह का षडयंत्र नहीं है। सीता सोरेन ने दावा किया कि दुमका में कमल खिलेगा ।
इससे पहले सीता सोरेन ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से भी मुलाकात की थी । उन्होंने कहा कि कई ऐसे काम है जिसे वो करना चाहती है जिनमें जामा मोड़ के पास दुर्गा सोरेन की आदमकद प्रतिमा लगावएगीं, हेमंत सोरेन से वो कहती रहीं लेकिन अनसुनी कर दी गई । दु्र्गा सोरेन ने अपने पति की मौत की जांच की मांग और साथ ही साथ कल्पना सोरेन पर भी निशाना साधा । सीता सोरेन ने आरोप लगाया कि जब कल्पना सोरेन गिरिडीह गईं थी तब उन्होंने उनके पति दुर्गा सोरेन का अपमान किया , सीता सोरेन ने कहा कि कल्पना सोरेन ने सभी शहीदों का नाम लिया लेकिन दुर्गा सोरेन को नजरअंदाज कर दिया ।