पलामू: एक महिला द्वारा सांप को स्तनपान कराये जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद परिजन ही नहीं डॉक्टरों के भी होश उड़ गए।
11 हजार में बेटी का ‘सौदा’, स्कूल से नाबालिग को लाकर मां ने करा दी चुपके से शादी
दरअसल, मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दावा किया है कि रात में सोते समय उसने सांप को दूध पिलाया है। महिला ने कहा है कि जब वो रात में सो रही थी तब एक सांप उसके बिस्तर पर आया है उसका स्तनपान करने लगा। महिला को पहले लगा कि दूध उसका बच्चा पी रहा है, क्योकि बगल में ही उसका नवजात सो रहा था। उस वक्त महिला भी अधी नींद में थी इसलिए स्तनपान शुरू होते समय वो इस वाकये को देख नहीं पाई। कुछ देर बाद जब उसने आंख खोली तो देखा कि एक सांप उसका स्तनपान कर रहा है।
महिला ने जैसे ही सांप को स्तनपान करते हुए देखा उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। उसके बाद परिजन वहां पहुंचे और सांप को वहां से भगा दिया। महिला ने जैसे ही पूरी घटना परिजनों को बताई, परिजन तुरंत उसे लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल पहुंचे और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में 40 मिनट तक फंसा रहा लड़का, ट्रेन के साथ परीक्षा भी छूटी; VIDEO
महिला का इलाज कर रहे मेडिकल कॉलेज के प्रभारी अधीक्षक आरके रंजन ने बताया कि महिला की हालत फिलहाल स्थिर है, उसे एंटी वैनम डोज दिया गया है। महिला ने दावा किया है कि सांप ने उनका दूध पी है तो पहले हमें लगा कि घर में रखा दूध सांप ने पी है। लेकिन महिला ने बताया कि सांप ने उनका दूध यानि स्तनपान किया है। ये जानकार हमें हैरानी हुई, क्योकि ये एकदम अस्वाभाविक मामला है। हमने जांच की है उनके शरीर में जहर की मात्रा नहीं है वो स्वस्थ है।