Donald Trump Rally Firing: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पेंसिल्वेनिया में आयोजित एक रैली के दौरान गोलीबारी हुई है। इस घटना में उनके कान के पास से खून निकलता हुआ दिख रहा है। इस घटना का वीडिया आने के बाद सनसनी मच गई है। गोलियों की आवाज जैसी तेज आवाजें सुनाई देने के बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंटों के द्वारा उन्हें मंच से उतार दिया गया।
जब सुरक्षा एजेंटों से घिरे ट्रम्प को मंच से उतारा जा रहा था तो उनके दाहिने कान के आसपास खून देखा गया। हालांकि वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। हालांकि, इस घटना में शूटर को मार गिराया गया है।
इस घटना पर ट्रम्प का भी बयान सामने आया है। उन्होंने जान बचाने के लिए सुरक्षा एजेंसी को धन्यवाद दिया। ट्रम्प लिखते हैं, ”मैं यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस और सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को बटलर (पेनसिल्वेनिया) में हुई गोलीबारी पर उनकी त्वरित प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद देना चाहता हू। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं रैली में मारे गए व्यक्ति के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। साथ ही एक अन्य व्यक्ति के परिवार के प्रति भी जो बुरी तरह घायल हो गया।”
उन्होंने आगे कहा, ”यह अविश्वसनीय है कि हमारे देश में ऐसी घटना हो रही है। इस समय शूटर के बारे में कुछ भी पता नहीं है। वह मारा जा चुका है। मुझे एक गोली लगी जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी। मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि मैंने एक तेज आवाज, गोलियों की आवाज सुनीं। मैंने तुरंत महसूस किया कि गोली चमड़े को चीरती हुई निकल गई है। बहुत खून बहने लगा तो मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ क्या हुआ है। भगवान अमेरिका की रक्षा करें”
डोनाल्ड ट्रंप की रैली पर हुई फायरिंग का वीडियो आ चुका है। इसमें दिख रहा है ट्रंप रैली को संबोधित कर रहे हैं। उसी वक्त गोलियां चलने लगती है। कुछ सेकंड्स के अंतराल पर ट्रंप अपने कान को छूते हैं और पोडियम के पीछे बैठ जाते हैं। इसके बाद रैली में चीख-पुकार और हंगामा मच जाता है। सुरक्षा में तैनात जवान भागकर ट्रंप के पास पहुंचते नजर आते हैं।
इसके बाद ट्रंप को सुरक्षित उनके वाहन तक ले जाया जाता है। हालांकि ट्रंप के कान पास से खून बहता नजर आ रहा है। अपने वाहन की तरफ जाते हुए ट्रंप रुकते हैं और भीड़ की तरफ मुट्ठी बांधकर हवा में पंच करते हैं। इस दौरान वह कुछ कहते भी नजर आते हैं, जो स्पष्ट नहीं होता है। उधर, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप की रैली में फायरिंग की घटना पर खेद जताया है। वहीं, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने बयान जारी कर बताया है कि ट्रंप पूरी तरह से सुरक्षित हैं। शूटर को मौत के घाट उतार दिया गया है।
ट्रंप के कान के पास बह रहा खून
#WATCH | Gunfire at Donald Trump’s rally in Butler, Pennsylvania (USA). He was escorted to a vehicle by the US Secret Service
“The former President is safe and further information will be released when available’ says the US Secret Service.
(Source – Reuters) pic.twitter.com/289Z7ZzxpX
— ANI (@ANI) July 13, 2024
वीडियो में नजर आ रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के कान के पास से खून बह रहा है। इसके बावजूद उनके जज्बे में कोई कमी नहीं दिख रही है। जिस वक्त सुरक्षा में तैनात जवान उन्हें वाहन की तरफ ले जा रहे हैं, तब भी वह मुट्ठियां बांधकर हवा में लहरा रहे हैं। इस बीच अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने बयान दिया है कि डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि डोनाल्ड ट्रंप की पेन्सिलवेनिया में रैली पर फायरिंग के बारे में जानकारी मिली है। मैं शुक्रगुजार हूं कि वह पूरी तरह से ठीक हैं। मैं ट्रंप और उनके परिवार के साथ रैली में शामिल होने गए सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।
बाइडेन ने आगे लिखा कि हमें घटना के बारे में और सूचना का इंतजार है। जिल और मैं सीक्रेट सर्विस का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने ट्रंप को सुरक्षित रखा। उन्होंने आगे लिखा है कि अमेरिका में इस तरह की हिंसा का कोई स्थान नहीं है। हम देश के रूप में पूरी तरह से एक हैं। मैं इस घटना की निंदा करता हूं और खेद जताता हूं।
नीतीश के साथ चुनाव लड़ेंगे सरयू राय, झारखंड में BJP को झटका देने की तैयारी