दिल्लीः दो मुख्यमंत्रियों की पत्नी ने एक दूसरे को गले लगाया और कहा कि हम एक जैसे हैं। जी हां दिल्ली में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की और एक दूसरे का दर्द बांटा । दोनों के पति ईडी की वजह से जेल में है इसलिए यह मुलाकात खास मानी जा रही है । अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद कल्पना और सुनीता केजरीवाल ने काफी देर तक बातचीत की और एक दूसरे को दिलासा दिलाया । मुलाकात के बाद कल्पना सोरेन ने स्थानीय मीडिया से कहा कि
झारखंड में दो महीने जो घटना हुई वही परिस्थिति दिल्ली में भी हो गई है । इसीलिए मैं सुनीता केजरीवाल से मिलने आई थी। उन्होंने अपनी व्यथा सुनाई । हमलोगों ने यही प्रण किया है कि इस लड़ाई को दूर तक ले जााएंगें । पूरा झारखंड अरविंद केजरीवाल के साथ है ।
कल्पना सोरेन दिल्ली में इंडिया गठबंधन द्वारा आयोजित मेगारैली में हिस्सा लेने पहुंची हैं । रामलीला मैदान में देश भर के विपक्ष के नेता इस रैली में पहुंचने वाले हैं । कल्पना सोरेन झारखँड मुक्ति मोर्चा का प्रतिनिधित्व करेंगी । दिल्ली में सोनिया गांधी से भी मिलेंगी ।