रांचीः जिस लोहरदगा सीट पर २०१९ में बीजेपी की सरकार चली गई उस सीट पर इस बीजेपी ने जिद छोड़ दी है । माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी लोहरदगा सीट सुदश महतो की पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन को देने के लिए राजी है। इतना ही नहीं जुगसलाई सीट भी बीजेपी सुदेश को दे सकती है ।
अमित शाह से क्या बात हुई ?
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी आखिरी दौर में है । बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ सीटों के फार्मूले को फाइनल कर चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत के साथ जुटना चाहती है। गृहमंत्री अमित शाह के साथ रविवार को रात आजसु अध्यक्ष सुदेश महतो की घंटे भर की बैठक में झारखंड में एनडीए को स्वरूप देने की कवायद के तहत बैठक हुई ।
हाईवे, गड्डा और सियासत, बीजेपी को उल्टा पड़ा दांव, सोशल मीडिया पर भारी पड़ रहा है जेएमएम
आजसू कितनी सीटें चाहती हैं ?
बताया जा रहा है कि आजसू झारखंड विधानसभा चुनाव में 13 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने आजसू को 9 से 10 सीट देने का मन बनाया है और इसी के इर्द-गिर्द अमित शाह और सुदेश महतो के बीच बैठक में चर्चा भी हुई।
आजसू से कितनी सीटों पर बात पक्की
रविवार को हुई बैठक में गृहमंत्री ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो से उन सभी सीटों पर बात की जिस पर आजसू दावा कर रही है ।माना जा रहा है कि आजसू प्रमुख और गृहमंत्री अमित शाह के बीच एक बैठक अगले सप्ताह फिर से हो सकती है। उसी बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला लॉक कर दिया जाएगा।
इन-इन सीटों पर आजसू की बात बनी
फिलहाल जिन 9 सीटों को आजसू को देने पर सहमति बनती दिख रही हैं..वो सीटें इस प्रकार है….
1.डुमरी
2.पाकुड़
3.सिल्ली
4.रामगढ़
5.लोहरदगा
6.मांडू
7.सिमरिया
8.गोमिया
9.जुगलसलाई
इसके अलावा एक या दो अन्य सीटों पर भी आजसू और बीजेपी के बीच चर्चा चल रही है।
आखिरी फैसला 28 सितंबर तक
आजसू को कितनी सीटें मिलेंगी इस पर 27 या 28 सितंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में आखिरी फैसला हो सकता है । सूत्रों के हवाले से माना जा रहा है कि नौ सीटें तो बीजेपी देने के लिए तैयार है लेकिन इसमें सिर्फ एक या दो सीटों का ही इजाफा हो सकता है । माना जा रहा है कि बड़कागांव सीट पर बात अटकी हुई है ।
जेडीयू को एक सीट मिलेगी
दूसरी तरफ एनडीए की घटक दल जेडीयू 5 सीटों पर दावा कर रही है। लेकिन फिलहाल बीजेपी 1 सीट देने का मन बना रही है। बीजेपी जमशेदपुर ईस्ट की सीट जेडीयू नेता सरयू राय के लिए दे सकती है । झारखंड 81 सीटों में बीजेपी 69 से 70 सीटों पर खुद लड़ना चाहती है और अपने सहयोगी दलों को 11 से 12 सीटों पर निपटाना चाहती है।
दशहरा तक उम्मीदवारों का एलान
सूत्रों के मुताबिक दशहरा तक बीजेपी उम्मीदवारों की सूची पर सीईसी बैठक कर सकती है और दशहरा बाद पहली सूची जारी कर सकती है।