डेस्कः प्रयागराज में हुए महाकुंभ के दौरान चर्चा में आये आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह ने नोएडा स्थित एक न्यूज चैनल के डिबेट प्रोग्राम में कथित तौर पर मारपीट का आरोप लगाया है।सोशल मीडिया पर आईआईटीएन बाबा के साथ अभद्रता का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। आईआईटी बाबा और साधु-संत के बीच तीखी नोंकझोंक और हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। हालांकि इस वायरल वीडियो की लाइव दैनिक पुष्टि नहीं करता।
अलकायदा का संदिग्ध कटनी, सामी और कलीमुद्दीन साक्ष्य के अभाव में बरी, कटनी नहीं हो पाएगा रिहा
आईआईटी बाबा ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को एक टीवी चैनल के डिबेट प्रोग्राम में उनके साथ कथित तौर पर मारपीट हुई। नोएडा के सेक्टर 126 थाने में आईआईटीएन बाबा ने इसको लेकर एक शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि मारपीट की बात सामने नहीं आई है। सभी तथ्यों की छानबीन की जा रही है।
नीलांबर-पीतांबर और कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम पर लगी मुहर, राज्यपाल सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा ने अपनी शिकायत में बताया है कि एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू के लिए उन्हे बुलाया गया था। इस दौरान उनके साथ अभद्रता की गई। कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट तक की। उन्होने अपने आप को किसी तरह से वहां से सुरक्षित निकाला।
ACB ने रांची के घूसखोर दारोगा को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के आरोपी से की थी पैसे की डिमांड
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद IIT बाबा ने नोएडा पुलिस से इसकी शिकायत करते हुए कहा कुछ भगवा वस्त्रधारी लोग लोग न्यूज रूम में आए और कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें लाठियों से पीटा गया। न्यूज चैनल के दफ्तर से निकलने के बाद मारपीट के विरोध में IIT बाबा सेक्टर 126 में पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए। हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने धरना वापस ले लिया। सेक्टर 126 पुलिस थाने के SHO भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि वह मान गए थे और उन्होंने आगे शिकायत दर्ज नहीं करवाई।