बिहार में डायन का आरोप लगा महिला से हैवानियत करने का मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर जिले में अहियापुर के गंगटी विशुनपुर गांव में डायन का आरोप लगाकर महिला को घर से घसीटकर निकाला गया और फिर उसे मैला पिलाने का प्रयास किया। इस क्रम में मारपीट के दौरान महिला पर भाला से वार किया गया। इससे वह घायल हो गई।
घटना को लेकर महिला ने गांव के ही सत्येंद्र माझी और उसके परिवार के छह लोगों के खिलाफ अहियापुर थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया है कि 26 जुलाई की देर शाम सात बजे सभी आरोपित रॉड, लाठी, भाला लेकर दरवाजे पर गाली गलौज करने लगे। जब वह बाहर आई तो उसके साथ मारपीट करने लगे। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
इसे भी पढ़ेंः
पड़ोसी ने महिला के सिर पर किया वार, नोच-खरोंच डाला प्राइवेट पार्ट; जंगल में मिली लाश







