साहिबगंज : नगर थाना सामने नार्थ रेलवे कॉलोनी में देर रात रेलकर्मी राजकुमार चंदन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। चंदन रेलवे में आईडब्ल्यू के भोलमेन के रूप में काम करता था। मृतक भागलपुर के बाउसी का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि रात में चंदन पत्नी और दो बच्चों के साथ खाना खाकर सो रहा था। तभी रात करीब डेढ़ बजे पत्नी ने गोली चलने की आवाज सुनी और देखा कि सर से खून निकल रहा है। बाहर निकल कर चारों ओर आवाज लगाई, लोगों का दरवाजा खटखटाया लेकिन न तो कोई जागा और न ही किसी ने दरवाजा खोला। पत्नी ने बगल में जाकर थाने को सूचना दी और पुलिस देर रात घर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक की पत्नी रिंकू ने बताया कि चंदन दम तोड़ते समय कुछ बोल नहीं पाये। दो महीने पहले ही फिल्टर के दौरान कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था, ससुराल में भी कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। चंदन को किसने गोली मारी ये मुझे नहीं पता चल पाया। रात में खाना खाने के बाद आगे वाले रूम में सो गए थे, दरवाजा अंदर से बंद था लेकिन अगर कोई हल्का सा भी धक्का दे तो दरवाजा खुल जाता था। शायद इसी का फायदा उठाकर चंदन को गोली मारी गई है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
साहिबगंज में रेलकर्मी की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली, भागलपुर के रहने वाला था मृतक

Leave a Comment
Leave a Comment