दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास पर एनडीए की बैठक हुई। इस बैठक में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुके देकर उनका अभिवाद किया। इस बैठक में सबकी निगाहें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू पर टिकी हुई थी।
PM के आवास में NDA नेताओं की बैठक शुरू, एक गाड़ी में बैठक मीटिंग में पहुंचे नीतीश-नायडू और शिंदे
प्रधानमंत्री के एक ओर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा थे तो दूसरी ओर गठबंधन में सबसे बड़ी सहयोगी टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू थे। नायडू के ठीक बगल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठे हुए थे। वही जेपी नड्डा के बगल में राजनाथ सिंह उसके बाद अमित शाह बैठे हुए थे। बैठक के दौरान पीएम मोदी नायडू और नीतीश से मुस्कुराकर बातचीत करते नजर आ रहे थे। बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द सरकार का गठन हो जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जून को राष्ट्रपति से मिलकर एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
एनडीए ने इस बैठक के माध्यम से अपनी एकजुटता दिखाने की कोशिश की है। इस बैठक में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, जयंत चौधरी और आजसू प्रमुख सुदेश महतो के साथ एनडीए के कई नेता मौजूद थे। इस बैठक में एनडीए के 21 नेता शामिल हुए थे सभी ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है। सहयोगी दलों ने अपना समर्थन पत्र भी बीजेपी को सौंप दिया है। एनडीए का कुनबा बढ़ाने की जिम्मेदारी अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा को दी गई है। सूत्र बताते है कि अमित शाह ने 10 निर्दलीय और छोटे दलों को एनडीए में शामिल करने को लेकर तैयार कर लिया है। वही दूसरी ओर इंडिया गठबंधन दल की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हो रही है जिसमें आगे कि रणनीति बनाई जाएगी। इंडिया अलाइंस सरकार बनायेगी या विपक्ष में शामिल होगी इसको लेकर फैसला किया जाएगा।