रांची: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और जेएमएम की नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन दिल्ली दौरे पर चले गये है। ये दोनों नेता जेएमएम की ओर से बुधवार शाम को होने वाले इंडिया अलाइंस की बैठक में शामिल होंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। इस चुनाव में किसी को भी बहुमत नहीं मिला, इसलिए हमारा बैठक करना जरूरी है। बैठक में फैसला किया जाएगा कि सरकार बनाना है या विपक्ष में बैठना है।
सरकार बनाने नीतीश-तेजस्वी एक साथ गए दिल्ली, फ्लाइट में आगे नीतीश पीछे तेजस्वी
बुधवार शाम को इंडिया गठबंधन की बैठक होगी जिसमें सरकार के गठन या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला किया जाएगा। इस बैठक में इंडिया अलाइंस के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। इंडिया अलाइंस को 234 सीट मिली है इस बार के चुनाव में। वही दूसरी ओर शाम में एनडीए की भी बैठक होने वाली है जिसमें नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू शमिल हो रहे है जिनकी सरकार गठन में बड़ी भूमिका होगी।