Desk: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच अब बीजेपी के एक नेता का वीडियो सामने आया है जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक शख्स को लात मारते नजर आ रहे हैं।
दानवे वीडियो में तस्वीर खिंचवाने के दौरान फ्रेम में आने की कोशिश कर रहे पास खड़े व्यक्ति को पैरों से दूर करते दिख रहे हैं। हालांकि मामला बढ़ने के बाद उस शख्स ने दावा किया है कि वह रावसाहेब दानवे का दोस्त है और वह केवल उनकी शर्ट ठीक करने की कोशिश कर रहा था। गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरे महाराष्ट्र में प्रचार कर रहे हैं।
झारखंड में घोषणा पत्र जारी कर मुश्किलों में घिरी कांग्रेस, चुनाव आयोग ने क्यों कर दी ऐक्शन वाली बात
वायरल वीडियो कथित तौर पर जालना जिले के भोकरदान का है। दानवे यहां शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान दानवे उनके साथ फोटो खिंचवा रहे थे। इसके बाद वीडियो में एक शख्स फ्रेम में आता हुआ दिखाई देता है और दानवे उसे अपने दाहिने पैर से लात मारते हुए और दूर जाने के लिए इशारा करते हुए दिखते हैं।
एखाद्या नेत्याच्या पुढे-पुढे करत असाल तर ते तुम्हाला किती तुच्छ लेखतात या videoमध्ये दिसून येईल. भाजपाचे नेते रावसाहेब दानवेंनी कार्यकर्त्याला लाथ मारली. खोतकरांचा सत्कार सुरू असताना कार्यकर्त्याला लाथ मारल्याचा video समोर #RaosahebDanve #ViralVideo pic.twitter.com/dKRe0mv0ji
— Pooja ujagare (@PoojaUjagare) November 12, 2024
रावसाहेब दानवे का करीबी दोस्त हूं- शेख
खुद को शेख बताने वाले शख्स ने मीडिया से बातचीत में दावा किया है कि वह बीजेपी के वरिष्ठ नेता रावसाहेब दानवे का दोस्त है। उसने कहा, “मैं रावसाहेब दानवे का करीबी दोस्त हूं और हमारी दोस्ती 30 साल पुरानी है। जो खबर वायरल हुई है वह गलत है। मैं तो बस दानवे की शर्ट ठीक करने की कोशिश कर रहा था।”
आदित्य ठाकरे ने कसा तंज
वहीं उद्धव गुट के शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “रावसाहेब को फुटबॉल खेलना चाहिए था। पिछले दो सालों में भाजपा कार्यकर्ताओं को कुछ नहीं मिला इसलिए अगर वे फिर से भाजपा को वोट देना चाहते हैं तो उन्हें इस पर दोबारा सोचना चाहिए।”
लोहरदगा में मतदान शुरू, मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, सुबह ही लगे कतार में, देखें तस्वीरें