रांचीः कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन के फूर्सत के पल ढुल्लू महतो को पसंद नहीं आए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए तंज किया है । ढुल्लू महतो ने कहा कि … अब फूर्सत के पल अब और मिलने वाले हैं माननीय जी.. । ढूल्लू महतो इशारों-इशारों में हेमंत सोरेन के सरकार के जाने की बात कह रहे हैं ।
ढूल्लू महतो ने कसा तंज
गौरतबल है कि गुरुवार को हेमंत और कल्पना ने सोशल मीडिया के ज़रिए कई तस्वीरें पोस्ट की थीं । जिसमें सोरेन बालों में तेल लगवा रही हैं । मां की छांव में झारखंड के मुख्यमंत्री की पत्नी की इस तस्वीर को देखने के बाद झारखंडी माहौल का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। ना सिर्फ कल्पना सोरेन बल्कि हेमंत सोरेन के लंबे केश में भी तेलों की मालिश हो रही है। कल्पना सोरेन हेमंत को केशों को संवार रही हैं। तस्वीरे सोशल मीडिया पर कल्पना ने शेयर की हैं । हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की इस बेतकल्लुफ़ी को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं । ख़ास तौर से झारखंड में कल्पना सोरेन का ग्राफ़ लगातार बढ़ रहा है ।
झराखंड विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद जहां तमाम प्रत्याशी और पार्टियों के प्रभारी और सह प्रभारी रिजल्ट के इंतज़ार में बेसब्र हो रहे हैं वहीं कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन सुस्ता रहे हैं , थकान मिटा रहे हैं । वो भी ठेठ झारखंडी अंदाज़ में । कल्पना सोरेन की मां कुर्सी पर बैठी हैं और फर्श पर कल्पना अपने केशों में मालिश कराती हुई दिख रही हैं । ज़ाहिर सी बात है चुनावी भागदौड़ में कल्पना खुद पर ध्यान नहीं दे पाईं इसलिए मां को चिंता सती रही है लिहाजा बेटी को जैसे ही पहली फुर्सत मिली संवारने लगी बेटी के बाल ।
इधर हेमंत सोरेन ने भी मौके का फायदा उठाते हुए देहाती अंदाज़ में अपने बिखरे हुए बालों की ओर इशारा किया तो कल्पना को ख़याल आया कि अब हेमंत सोरेन के केश तो बेहद लंबे हो चुके हैं इसलिए इनकी भी मालिश जरुरी है । लिहाजा उन्होंने मुख्यमंत्री के बालों में भी मालिश कर दिया। झारखंड में अगली सरकार किसकी बनेगी ये 17 सीटें करेंगी तय, INDIA और NDA अलाइंस की सांसे अटकी
गौरतबल है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने सौ से अधिक रैलियां की हैं और जनता से गठबंधन के लिए वोट मांगा है ।