रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टॉर महेंद्र सिंह धौनी की दीवानगी को लेकर एक से एक खबरें आती है। उनको लेकर सड़क से लेकर क्रिकेट मैदान तक दीवानगी की कई तस्वीरें हमारे सामने आती है। लेकिन धौनी का एक दीवाना ऐसा है जिसकी दीवानगी ने चेन्नई में सबको चौका दिया।
धौनी को देखने की सनक में एक शख्स ब्लैक में 64 हजार रूपये का टिकट लेकर चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पहुंचा। इस वजह से वो अपनी तीन बेटियों के स्कूल का फीस भी नहीं भर सका। वह अपनी तीनों बेटियों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हो रहे मुकाबले को देखने पहुंचा था। उसने बताया कि उसे शुरू में टिकट नहीं मिला तो उसने धौनी को देखने की तमन्ना में ब्लैक में टिकट ले लिया और अपने बेटियों के साथ मैच देखने स्टेडियम पहुंच गया। उसके इस कदम से उसकी बेटियां भी खुश थी।