बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पटना के गर्दनीबाग के जनता रोड स्थित घर में पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया।
पुलिस ने एक महिला को मुक्त कराने के साथ ही पति-पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में तीनों को जेल भेज दिया गया। सचिवालय डीएसपी डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि गर्दनीबाग थाने के अपर थानेदार दीपक कुमार मणि को सूचना मिली थी कि जनता रोड के एक घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। उन्होंने इसकी जांच करने के बाद छापेमारी की। जिसमें दो लोग पकड़े गए।
Breaking News: मधुपुर के पीठासीन पदाधिकारी हिरासत में, राजनीतिक दल के पक्ष में वोट कराने का आरोप
इसके बाद जब घर की तलाशी ली गई तो उसमें दो महिलाएं पकड़ी गई। कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए। पूछताछ में मोतिहारी जिले की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसका पति ही उसे लेकर यहां आया था और वह जबरन देह व्यापार का धंधा करा रहा था। पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि पुनपुन निवासी तिरोहन साव ने इस मकान को किराये पर लिया था। वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर यहां देह व्यापार का धंधा कराता था। पुलिस ने तिरोहन साव और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मकान मालिक फरार बताया जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इंडिया गेट पर कोलकाता की मॉडल का अश्लील डांस, अचानक खुल गई सफेद तौलिया, और फिर… VIDEO
1 Comment
Super