रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 23 नवंबर को होने वाली विधानसभा चुनाव के काउंटिंग से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। अपने कांके रोड़ स्थित आवास पर मुख्यमंत्री ने काउंटिंग से पहले उम्मीदवारों से बातचीत कर वोटिंग को लेकर फीडबैक लिया। एक एक प्रत्याशियों से ऑन लाइन बात करते हुए हेमंत सोरेन ने उस सीट पर हुए वोटिंग के ट्रेंड पर विशेष चर्चा की।
झारखंड में एग्जिट पोल की नजर से समझिये किसकी बन रही है सरकार, सर्वे ने बढ़ाया सस्पेंस
मुख्यमंत्री ने जेएमएम उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान उन्हे काउंटिंग सेंटर और स्ट्रांग की विशेष निगरानी का निर्देश दिया। उन्होने वोटों की गिनती खत्म होने तक काउंटिंग सेंटर पर उम्मीदवार को बने रहने का निर्देश दिया। बैठक के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते लिखा कि विधानसभा चुनाव में कल मतदान खत्म होने के बाद आज झामुमो परिवार के सभी प्रत्याशियों और कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की। सभी ने दिन-रात अपना खून-पसीना बहाकर कड़ी से कड़ी मेहनत की है। आप सभी का आभार और जोहार।
अब बस 23 तारीख तक हमें कमर कस कर यही जोश और जज़्बा बरकरार रखना है, भाजपा की हर साजिश को नाकाम करना है।
जय झारखण्ड!
जीतेगा झारखण्ड!