पटना : आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के लिए पटना हाईकोर्ट से राहत की खबर आई है। हाईकोर्ट ने 2010 विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एयरपोर्ट थाने में दर्ज केस पर रोक लगाई है। कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से 4 हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है।
2010 विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों नेता दीघा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 118 के 100 मीटर के अंदर अपनी गाड़ी से चले गए थे। इस मामले में तत्कालीन बीडीओ ने हवाई अड्डे थाने में इन दोनों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने लालू यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था। इस मामले में दोनों नेता फिलहाल जमानत पर है।
पटना हाईकोर्ट से लालू यादव और राबड़ी देवी को राहत, कोर्ट ने राज्य सरकार से 4 हफ्ते में मांगा जवाब

Leave a Comment
Leave a Comment