पटना : बिहार में नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के बीच जबदस्त मनोवैज्ञानिक खेल चल रहा है। सभी पार्टियां अपने विधायकों पर नजर बनाये हुए है। बहुमत के आंकड़े और विधायकों के नंबर को लेकर सभी अपने अपने दावे कर रहे है। इसी बीच राबड़ी आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने हाथ में कागज लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होने कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार के पास 122 का मैजिक फिगर नहीं है।
मीडिया से बात करते हुए मनोज झा ने कहा कि संविधान और विधाय का पहलू लेकर मै आपके सामने आया हूं, वे लोग जो संविधान की हत्या करना चाहते है। मै उनको बताना चाहता हूं कि स्पीकर को हटाने के लिए उनके पास पर्याप्त विधायकों का नंबर नहीं है। अरूणाचल और महाराष्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को देखना होगा, उसे नजर अंदाज नहीं कर सकते है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार स्पीकर को हटाने के लिए 122 विधायकों का समर्थन चाहिए वो उनके पास नहीं है। उन्होने जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग गांधी की बात करते है उन्हे ये दिखाना और बताना चाहिए कि उन्हे कौन सा गांधी पसंद है नोट पर छपा गांधी या अहिंसा वाले गांधी।
मनोज झा के इस बयान के बाद सोमवार को होने वाला फ्लोर टेस्ट और उससे पहले स्पीकर के खिलाफ आये अविश्वास प्रस्ताव पर घमासान तेज हो गया है। आरजेडी, जेडीयू, बीजेपी, कांग्रेस सभी अपने विधायकों को एकजुट करने में जुट गई है। कांग्रेस के विधायक रविवार शाम तक हैदराबाद से पटना पहुंच रहे है। बीजेपी के विधायक भी गया से पटना पहुंच रहे है। जेडीयू के विधायक को शाम तक मंत्री विजय चौधरी के आवास पर जमा होना है, और आरजेडी के विधायक शनिवार शाम से ही तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में मौजूद थे। नवीनगर से आरजेडी विधायक विजय सिंह और डब्बू सिंह भी तेजस्वी आवास पहुंच गए है।
नीतीश कुमार के पास नहीं है 122 का मैजिक फिगर : हाथ में कागज लेकर मनोज झा ने बताया पूरा गणित

Leave a Comment
Leave a Comment