पटना: इस वक्त की बड़ी खबर खगड़िया से आ रही है जहां ईवीएम तोड़ने के मामले में चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने बेलदौर विधानसभा के बुथ संख्या 182 और 183 पर फिर से वोटिंग कराने का आदेश दिया है। इसके साथ ही हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है।
Ramgarh में जांच के दौरान पकड़ा गया 46 लाख रूपये कैश, अधिकारी जांच में जुटे
दरअसल, सहरौन गांव के बूथ संख्या 182 और 183 के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण नहीं होने पर वोट बहिष्कार किया था। वोट बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने समझाया तो एक बूथ पर वोटिंग शुरू हुई। वोटिंग शुरू होते ही अन्य ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा करने के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस के साथ ग्रामीणों की हाथापाई हो गई। स्कूल परिसर में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान बूथ पर रखा ईवीएम भी छतिग्रस्त हो गया।