डालटेनगंजः मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान यात्रा डालटनगंज पहुंची जहां मंत्री बेबी देवी की अगुवाई में मंईयां सम्मान यात्रा निकाली गई । इस मौके पर कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा । मंत्री दीपिका पांडेय ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में सरकार किसानों के खाते में दो लाख रुपए भेजने जा रही है ।
कल्पना ने मांगा झारखंड का बकाया
गढ़वा से निकलर मंईयां सम्मान यात्रा डालटनगंज पहुंची तो कल्पना सोरेन ने महिलाओं से हेमंत सोरेन के लिए आशीर्वाद मांगा और बीजेपी पर निशाना साधा । कल्पना ने कहा कि 1,36,000 करोड़ हो या मनरेगा का बकाया पैसा हो हमारे केंद्र पैसे नहीं दे रही । झारखंड राज्य में आजकल बहुत मंत्री आ रहे हैं और केंद्र से हमारे बड़े बड़े मंत्री आ रहे हैं उनको पूछना होगा कि मनरेगा का पैसा बकाया जो है वो कब दीजिएगा झारखंड तो आप आ जरूर रहे हैं आइए आपका स्वागत जरूर है लेकिन हमारा सवाल यह आप लोग जरूर पूछिए अगर कल को आपको बीजेपी के वाले लोग मिले तो यह जरूर पूछिए कि हमारा झारखंडी बकाया पैसा वापस कब मिलेगा
आरक्षण पर बीजेपी को घेरा
कल्पना सोरेन ने आरोप लगाया कि बीजेपी आरक्षण के मामले में दोहरा चरित्र अपनाती है । कल्पना ने कहा कि बेवकूफ बनाने दो मुहा चेहरा लेकर बहरूपिया लोग बहुत आएंगे एक तरफ यह बातें करते हैं कि हम अंबेडकर जी की विचारधारा को मानते हैं और दूसरी तरफ यह उनकी विचारधाराओं को पैर से कुचलने का काम करते हैं जितने आरक्षण की महाराष्ट्र में आरक्षण की बात हो उसको वह काटने का काम करते हैं ।
किसानों को हेमंत देंगे तोहफा
कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि आने वाली 26 सितंबर को हेमंत सोरेन किसानों को बड़ा तोहफा देने वाले हैं । दीपिका पांडेय सिंह के मुताबिक किसानों के खाते में दो लाख रुपए भेजने की तैयारी हो रही है । खेल एवं पर्यटन मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जितिया पर्व की बधाई देते हुए महिलाओं से हेमंत सोरेन की लंबी उम्र की दुआ मांगने की अपील की ।