रांची : झारखंड सामान्यद स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के प्रश्न पत्र लीक मामले में एसआईटी ने शनिवार को पलामू में छापेमारी कर तीन युवकों को हिरासत में लिया। उनके मोबाइल से जेएसएससी के प्रश्नपत्र मिले है। पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटा रही है कि उनके मोबाइल से किस व्यक्ति द्वारा प्रश्नपत्र भेजा गया है। पलामू के ही नयी मोहल्ला के रहनेवाले रवि किशोर की तलाश एसआईटी कर रही है। रवि किशोर का नाम पहले भी प्रतियोगिता परीक्षा में गड़बड़ी करने के मामले में सामने आ चुका है।
वही चेन्नई में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार दोनों युवक परीक्षा एजेंसी सतवत इंफो प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी निकले। तन्मय और शमशाद आलम दोनों से एसआईटी पूछताछ कर रही है। इस मामले में टेक्निकल सेल की भी मदद ली जा रही है। उधर एसआईटी अब जेएसएससी अध्यक्ष से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले भी आठ फरवरी को एसआईटी ने जेएसएससी के कई अधिकारियों से पूछताछ की थी। इसके बाद अधिकारियों ने एसआईटी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
चेन्नई से गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में पता चला है कि एक को रांची जेएसएससी के साथ तालमेल बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। वही दूसरा चेन्नई स्थित परीक्षा एजेंसी सतवत इंफो से समन्वय बनाना था। पेपर लीक होने के बाद तीन फरवरी को दोनों कर्मचारी चेन्नई चले गए थे।
JSSC पेपर लीक मामले में SIT ने पलामू में छापेमारी कर 3 युवक को लिया हिरासत में, चेन्नई से गिरफ्तार युवक एजेंसी कर्मी निकले

Leave a Comment
Leave a Comment