बिहार में धर्म परिवर्तन का मामले को लेकर बवाल मचा हुा है। आरोप है कि राज्य के बगहा जिले में झाड़-फूंक के नाम पर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। तेल-पानी व झाड़-फूंक के नाम पर गंडक पार के प्रखंडों में धर्म परिवर्तन का खेल तेज हो गया है। मधुबनी के बाद भितहा में भी यह खेल शुरू हो गया है।
भारतीय युवा संगठन समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसको लेकर विरोध जताया है। भितहा की डीही पकड़ी की सरपंच सुभावती देवी, मुखिया अशोक बैठा ने बताया कि मेरी पंचायत के मच्छहा गांव में प्रत्येक गुरुवार व शनिवार को सभा लगाई जा रही है। इसमें बिना प्रशासनिक अनुमति के हजारों लोगों की भीड़ जुटाई जा रही है। सभा में पानी-तेल व झाड़-फूंक कर बीमारी भगाने के नाम पर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
चंपाई सोरेन और उनके बेटे ने झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात
पंचायत के चार-पांच सौ परिवार समेत मधुबनी व भितहा के अन्य क्षेत्र में पांच से छह हजार लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा चुका है। भितहा प्रखंड के मच्छहा गांव के भारतीय युवा संगठन के सदस्यों ने इसको लेकर स्थानीय प्रशासन को आवेदन दिया है। युवा संगठन के प्रभुनाथ कुमार, राजकुमार यादव, आनंद कुमार, सुनील शर्मा, मनोज यादव, राजेश गोंड सहित सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि मच्छहा गांव में सभा कर एक संस्था की ओर से लोगों को तेल-पानी व झाड़-फूंक के नाम पर बुलाया जा रहा है। गंभीर बीमारियों के इलाज की आड़ में उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है।
विशेष शाखा ने डीएम-एसपी को दिये जांच के निर्देश
धर्मपरिवर्तन की शिकायत मिलने पर पुलिस विभाग की विशेष शाखा की ओर से डीएम-एसपी सहित एसडीएम को पत्र भेज कर मामले की जांच के निर्देश दिये गये हैं। गोबरहिया में तेल-पानी व झाड़-फूंक की स्थिति पर मधुबनी प्रखंड की प्रमुख ने केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे को भी पत्र लिखकर शिकायत की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय खनन एवं कोयला राज्य मंत्री ने डीएम-एसपी सहित गृह मंत्री को भी पत्राचार कर इस मामले में जांच कर धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने की बात कही है।
RIMS में बवाल, मेडिकल छात्रा ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप; मारपीट में एक घायल