Jabalpur Airport Accident: मध्यप्रदेश में जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बारिश के दौरान एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का रूफ टॉप गिरने से उसके नीचे खड़ी इनकम टैक्स अधिकारी की कार चकनाचूर हो गई। यह हादसा एयरपोर्ट के ड्रॉप एंड गो जोन में हुआ है। हादसे की वजह से कार का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पिचक गया, हालांकि गनीमत ये रही कि उसमें कोई मौजूद नहीं था। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि कुछ महीने पहले ही 450 करोड़ रुपए की लागत से इस एयरपोर्ट का रिनोवेशन किया गया है।
टैक्स कमिश्नर की गाड़ी
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स के जॉइंट कमिश्नर को लेने के लिए ड्राइवर अभिषेक कुमार डुमना एयरपोर्ट गए थे। जॉइंट कमिश्नर कृष्ण मुरारी को इसी टैक्सी में बैठकर एयरपोर्ट से रवाना होना था। हालांकि उनके कार में बैठने से पहले ही यह हादसा हो गया।
जो कार क्षतिग्रस्त हुई है वो आयकर विभाग में अटैच है और शेड गिरने से 10 मिनट पहले ही ड्राइवर कार से उतरा था। बता दें, 450 करोड़ रुपए की लागत से डुमना एयरपोर्ट का विस्तार होने के बाद तीन महीने पहले ही पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार टर्मिनल बिल्डिंग के मेन गेट के बाहर पोर्च में खड़ी हुई थी। यहां शेड (कैनोपी टेंट) लगा हुआ है। बारिश का पानी नहीं निकलसे केनोपी पर पानी जमा हो गया और काफी ज्यादा भार बढ़ने से उसके लोहे के टेंट का हिस्सा नीचे खड़ी कार MP20ZC5496 पर जा गिरा।
हादसे के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने कार मालिक को उसकी कार ठीक करवाकर देने की बात कही है। हालांकि इस मामले में अभी तक न तो कार मालिक ने और न ही इनकम टैक्स अधिकारी की ओर से कोई शिकायत की गई है।
डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव रत्न पांडे ने हादसे को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि घटना निश्चित रूप से हुई है, लेकिन इसका कारण भी समझना होगा। उधर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इस मामले को लेकर कहा कि एयरपोर्ट पर कुछ हादसा हुआ है, इसकी जानकारी लगी है। इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में दोबारा इस तरह की घटना न हो।
हादसे पर कांग्रेस का तंज
450 करोड़ की लागत से बने
जबलपुर एयरपोर्ट का एक हिस्सा गिर गयाइस एयरपोर्ट का उद्घाटन नरेंद्र मोदी
ने बस तीन महीने पहले 10 मार्च, 2024 को ही किया थापहली बारिश भी ना झेल पाया. यह भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है? सरकारी पैसे का, हमारे आपके पैसा का यह दुरुपयोग नहीं तो क्या है? pic.twitter.com/murLB08yGp
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) June 27, 2024
एयरपोर्ट पर हुए हादसे को लेकर नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत भी हादसे दा वीडियो शेयर किया है। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने हादसे का वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जबलपुर में 450 करोड़ से नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट का शेड पहली ही बारिश में कार के ऊपर गिर गया, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, 3 महीने पहले ही टर्मिनल का मोदी जी ने लोकार्पण किया था। मोदी जी की गारंटी बस 3 महीने ही टिक पाई।’
वहीं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इसे जनता के पैसों की बर्बादी बताते हुए लिखा, ‘अत्यंत शर्मिन्दगी का विषय है कि अभी चुनाव पूर्व जबलपुर एयरपोर्ट टर्मिनल की जिस बिल्डिंग का प्रधानमंत्री द्वारा धूमधाम से उद्घाटन किया गया था, वह बिल्डिंग चंद महीनें और एक बरसात भी नहीं चल पायी| जबलपुर की जनता के 400 करोड़ रूपए की बर्बादी। क्या किसी पर कार्यवाही होगी? उम्मीद कम है।’