रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचकर मुलाकात की। करीब आधे घंटे तक पति और पत्नी के बीच बातचीत हुई।
पिछले आठ दिनों से ईडी की रिमांड पर रहे हेमंत सोरेन से उनकी पत्नी ने इससे पहले शादी के सालगिरह के मौके पर आकर ईडी ऑफिस में मुलाकात की थी। उस दिन दोनों के बीच करीब 15 मिनट की ही मुलाकात हुई थी। कल्पना सोरेन ने शादी के सालगिरह के मौके पर एक भावनात्मक पोस्ट भी लिखा था। 31 जनवरी को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची जमीन घोटाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था ।गिरफ्तारी के बाद उन्हें विशेष ईडी कोर्ट में पेश किया गया । जिसके बाद पहली बार कोर्ट ने हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी को 5 दिनों की रिमांड तय की थी ।5 दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया, जहां एक बार फिर से हेमंत सोरेन को 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया, जिसके बाद से उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
हेमंत सोरेन से कल्पना सोरेन ने ED ऑफिस में की मुलाकात, करीब आधे घंटे तक हुई दोनों के बीच बातचीत

Leave a Comment
Leave a Comment