धनबाद : बलियापुर थानाक्षेत्र के सिंदूरपुर स्थित बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर के घर पर नाकाबपोशद बदमाशों ने बंदूक के नोंक पर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया। छह की संख्या में आये अपराधियों ने गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर परिवार वालों को डराया-धमकाया और घर में लूटपाट की। नकाबपोश अपराधियों ने बेंगू ठाकुर के परिवार के लोगों को धमकी देते हुए कहा कि वो छोटे सरकार यानि प्रिंस खान के आदमी है, 5 करोड़ दो नहीं तो जान से मार देंगे।
अपराधियों ने 5 करोड़ की मांग करने पर परिवार वालों ने कहा कि वो इतना पैसा कहां से लाएंगे, उसके बाद अपराधियों ने खुद ही घर में रूपये तलाश करना शुरू किया। अपराधियों ने घर में रखे तीन अलमारियों और बक्से को तोड़ा। अपराधियों ने 12 भर सोने के आभूषण और घर में रखा गया एक लाख कैश लूट लिया।
पूरी घटना के बारे में बेंगू ठाकुर के बेटे राजेश मुखर्जी ने बताते हुए कहा कि अपराधियों ने दरवाजा खटखटाया, इसके बाद उनकी पत्नी झूमा मुखर्जी ने दरवाजा खोला । पत्नी ने जैसे ही दरवाजा खोला, अपराधियों ने उन्हें बंधक बना लिया । इससे वह चिल्लाने लगी,चिल्लाने की आवाज सुनकर बेंगू ठाकुर, उनकी पत्नी भारती और राजेश मुखर्जी दरवाजे की ओर दौड़े । अपराधियों ने इन तीनों को भी हथियार के बल पर बंधक बना लिया और उनकी पिटाई करते हुए सभी के हाथ-पैर गमछे व अन्य कपड़ों से बांध दिये, अपराधी पांच करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे।अपराधियों ने राजेश मुखर्जी से यह भी पूछा कि क्या वह छोटे सरकार को जानते हैं,इस पर उन्होंने कहा कि नहीं, हमने इनके बारे में सिर्फ अखबारों में पढ़ा है. अपराधियों ने पुलिस में केस नहीं करने की धमकी भी दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ भूपेंद्र रावत, बलियापुर थाना प्रभारी सूबेदार यादव बेंगू ठाकुर के आवास पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाल रही है।