पटना : बिहार में सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच गया है। फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू विधायकों की मंत्री विजय चौधरी के आवास पर बैठक हुई जिसमें जेडीयू के चार विधायक नहीं पहुंचे थे। विधायकों की गैर मौजूदगी के बाद मुख्यमंत्री नाराज हो गए और वहां से निकल गए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विधायकों से फ्लोर टेस्ट के दौरान एकजुट और संयमता दिखाने को कहा है। शनिवार को हुई बैठक में भी कई विधायक गैर हाजिर हुए थे, जिसके बाद बैठक से नीतीश कुमार केवल 15 मिनट के बाद बाहर निकल आये थे और श्रवण कुमार के आवास पर नहीं पहुंचने वाले विधायकों के संपर्क करने की कोशिश की। रविवार को सभी विधायकों को मौजूद रहने को कहा लेकिन बीमा भारती, सुदर्शन, दिलीप राय और रिंकू सिंह बैठक में नहीं पहुंचे।
वही दो दिनों तक गया में चिंतन कर रही बीजेपी के लिए भी चिंता का विषय ये रहा कि उसके तीन विधायक गया नहीं पहुंचे और न ही वो पटना में ही मौजूद है। विधायक मिश्री लाल यादव, रश्मि वर्मा और विनय बिहारी बीजेपी के रडार से अभी बाहर बताये जा रहे है, वो गया तो नहीं ही पहुंचे पटना भी नहीं आ सके है।
दूसरी ओर आरजेडी के खेमे का मनोबल हाई दिख रहा है। शनिवार से ही उसके सारे विधायक तेजस्वी यादव के आवास में है। शनिवार को नहीं पहुंचे नवीनगर के विधायक सुबह सुबह तेजस्वी के आवास पहुंच गए और कहा कि वो पार्टी के साथ है। इसके साथ ही कांग्रेस के विधायक भी हैदराबाद से पटना पहुंच गए है। आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव 5 देशरत्न मार्ग स्थित तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी और कांग्रेस विधायकों की हौसला अफजाई कर रहे है। तेजस्वी यादव और उनके विधायकों का कहना है कि सोमवार को खेला होगा।
