पटना : बिहार में एनडीए सरकार के होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले सभी पार्टियां अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगा रही है। कांग्रेस के विधायक चाटर्ड प्लेन से पटना के लिए रवाना हो गए है। सभी विधायक पिछले कई दिनों से हैदराबाद में जमें हुए थे। उधर आरजेडी ने भी तेजस्वी यादव के आवास पर सभी विधायकों को इकट्ठा कर लिया है। बीजेपी के विधायक भी गया से पटना के लिए निकल गए है।
सबसे ज्यादा जोर आजमाइश जेडीयू को करनी पड़ रही है। शनिवार को मंत्री श्रवण कुमार के घर हुए भोज में कई विधायक पहुंच नहीं पाए थे। उसके बाद जेडीयू खेमे की धरकने बढ़ गई थी। रविवार को सभी विधायकों को पटना आने का आदेश दिया गया है। मंत्री विजय चौधरी के आवास पर होने वाले भोज में सभी विधायक जुटेंगे। सभी की नजर जेडीयू खेमे पर लगी हुई है क्योकि जो विधायक शनिवार को गायब थे वो रविवार को आते है या नहीं। अगर जेडीयू के विधायक रविवार को भी नहीं आये तो सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर एनडीए का संकट और बढ़ जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंत्री विजय चौधरी के आवास पर पहुंच गए है। शनिवार को गायब रही विधायक शालिनी मिश्रा भी विजय चौधरी के घर पहुंच गई है। खबर लिखे जाने तक 31 विधायक विजय चौधरी के घर पहुंच चुके है।