रांची: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में झारखंड कांग्रेस के नेताओं की बड़ी बैठक दिल्ली में हुई। इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, सांसद सुखदेव भगत, सांसद कालीचरण मुंडा, झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख समेत कई नेता मौजूद थे।
Sukhdeo Bhagat ने संसद पहुंचते ही उठाया सरना धर्म कोड का मामला, जातिगत कॉलम में सरना धर्म कोड देने की मांग
इस बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के साथ ही विधानसभा चुनाव के रणनीति पर भी चर्चा हुई। झारखंड में कांग्रेस कोटे से बनने वाले राज्य सरकार में मंत्री और विधायक दल के नेता को लेकर भी रायशुमारी की गई। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में रांची में हुई बैठक के बाद केंद्रीय नेतृत्व को इन दोनों पदों के लिए अधिकृत कर दिया गया था। कांग्रेस विधायकों की रांची में हुई बैठक के दौरान इन दोनों पदों को लेकर एक राय नहीं बन पाई थी, विधायक दल के नेता पद के लिए तो दीपिका पांडे और प्रदीप यादव एक दूसरे से भिड़ गए थे।
हजारीबाग के ओएसिस स्कूल पर लगे पेपर लीक के आरोप पर प्रिंसिपल ने वीडियो और पैकेट दिखाकर किया सनसनीखेज खुलासा
इस बैठक के दौरान इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा की तैयारी और गठबंधन दलों के साथ तालमेल को लेकर चर्चा की गई। कांग्रेस नेतृत्व ने लोहरदगा और खूंटी से लोकसभा चुनाव जीतकर आये दोनों सांसदों को बधाई और शुभकामनाएं दी।