पटना : बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और बीजेपी को जमकर घेरा। तेजस्वी ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी गारंटी लेंगे की अगली बार नीतीश जी पलटेंगे नहीं। इसी बीच तेजस्वी के संबोधन के दौरान बीजेपी के तीन विधायक जो अब तक सदन में नहीं पहुंचे थे वो भी सदन में पहुंचे। स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान गैर हाजिर रश्मि वर्मा, भागीरथी देवी और मिश्री लाल यादव विधानसभा पहुंच गए है। वही जेडीयू की विधायक बीमा भारती भी विधानसभा पहुंच गई है।
अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने जीतन राम मांझी , सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार पर तंज तो कसा ही पाला बदलने वाले अपने तीन विधायक प्रह्रलाद यादव, नीलम देवी और चेतन आनंद पर भी पाला बदलने को लेकर चुटकी ली।
तेजस्वी ने सदन में कहा कि ”हम नई सरकार के विपक्ष में खड़े हैं, माननीय मुख्यमंत्री ने 9 बार शपथ लेकर रिकॉर्ड बनाने का काम किया है । एक टर्म में तीन-तीन बार शपथ लिया, ये अद्भुत नजारा हमने देखा,सम्राट चौधरी का बयान हमने देखा, उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारी मां है, लेकिन इनकी मां तो आरजेडी होनी चाहिए।
तेजस्वी यादव में अपने संबोधन में कहा कि आजकल आप लोग भगवान राम की चर्चा करते हैं।आप लोगों के मन में राम हैं,लेकिन मैं नीतीश जी को दशरथ की तरह पिता तुल्य मानता हूं,सबके सामने नीतीश जी ने कहा कि, ”यही (तेजस्वी) आगे बढ़ेगा, आगे सब यही नौजवान सब कुछ करेगा.” चलिए अब हम ही करेंगे, जैसे राजा दशरथ की मजदूरी थी, उन्होंने जैसे भगवान को वनवास भेज दिया था ।लेकिन इन्होंने (नीतीश कुमार) मुझे वनवास पर नहीं भेजा।हालांकि, नीतीश जी कैकेयी जरूर चाहती थी कि राम बनवास जाएं, आप सरकार चलाइए, लेकिन कैकेयी को पहचानिए।
तेजस्वी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली बार जब सत्र चल रहा था कि जीतन राम मांझी ने जो कुछ कहा था, उन्हें याद है कि नहीं ,उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को गलत दवा खिलाया जा सकता है । इसलिए आज हमें पूरी उम्मीद है कि अब माझी जी सही दवा मुख्यमंत्री जी को खिलाएंगे । इसलिए मांजी जी अब आप नीतीश कुमार के बगल में कमरा ले लीजिए।