सिमडेगा: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित चाईबासा में इंटर डिस्ट्रिक्ट सिनियर वीमेन वन डे ट्रॉफी के सुपर लीग का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया। प्रतियाोगिता का खिताबी मुकाबला सिमडेगा बनाम जमशेदपुर के बीच खेला गया। बारिश की वजह से 20 ओवर के मैच का आयोजन किया गया। टॉस हारने के बाद सिमडेगा टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए इला खान के 59,आरुषि के 41,प्रीति शर्मा के 35 औरर प्रियंका के 22 रन के योगदान के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 166 रन बनाए। जमशेदपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुस्कान कुमारी ने दो विकेट प्राप्त किए। जमशेदपुर की टीम 20 ओवर में 133 रन ही बना सकी। जमशेदपुर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मोनिका ने 26,मुस्कान ने 27 और देवयानी ने 31 रन बनाए। सिमडेगा के तरफ से गेंदबाजी करते हुए हिना,प्रियंका,पिंकी व अभीसारिका ने 1-1विकेट लिए। सिमडेगा के चैंपियन बनने पर क्रिकेट प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बधाई देने वालों में जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्रीरामपुरी,विजय पुरी,राजू शर्मा,तौकीर उस्मानी,तस्लीम आरिफ खान,रामनारायण,शशि मिश्रा,रिंकू अग्रवाल,नरेंद्र अग्रवाल हैं।