गिरिडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बुधवार को हुआ। इस दौरान गिरिडीह में जेएमएम और बीजेपी के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट और तू तू मै मै हुआ। कई जगहों से बूथ पर गड़बड़ी की सूचना आई।
Breaking News: मधुपुर के पीठासीन पदाधिकारी हिरासत में, राजनीतिक दल के पक्ष में वोट कराने का आरोप
ऐसा ही एक मामला गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के हनी होली स्कूल स्थित तीन बूथों से निकलकर आई। यहां फर्जी मतदान को लेकर बीजेपी और जेएमएम के कार्यकर्ता एक दूसरे से उलझ पड़े। फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए बीजेपी और जेएमएम कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोंकझोंक और मारपीट हुई।
गिरिडीह में JMM और BJP समर्थकों के बीच मारपीट, फर्जी वोटिंग को लेकर हुआ बवाल#JharkhandElections2024 pic.twitter.com/mWXAjYQ7M4
— Live Dainik (@Live_Dainik) November 20, 2024
झारखंड दूसरे चरण का चुनाव: वोटरों में दिखा उत्साह, तीन बजे तक 61.47% हुआ मतदान
घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसी नमन प्रियश लकड़ा और एसपी डॉ बिमल को मिली, तुरंत पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार के साथ वे वहां पहुंचे और किसी तरह लोगों को खदेड़ा।