रांची के राजकुमार एमएस धोनी अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं। इस मशहूर खिलाड़ी को गाड़ियों का बहुत शौक हैं, जिसको लेकर वो काफी चर्चा में रहते हैं। उन्हें मोटरसाइकिल और कारें बहुत पसंद हैं। उनके प्रशंसक अक्सर अपना वाहन उनके पास ले जाते हैं और उस पर ऑटोग्राफ करवाते हैं।
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फैन ने अपनी बिल्कुल नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल पर क्रिकेटर का सिग्नेचर करवाया है। साइन करने के बाद धोनी ने मोटरसाइकिल की सवारी भी की।
शर्त जीतने के लिए हार गया जिंदगी, जलते पटाखों पर बैठे शख्स की मौत; VIDEO देखकर कांप जाएंगे
वीडियो कृष्णकांत गुप्ता द्वारा उनके इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में हम एमएस धोनी को एक इमारत से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। हमें यकीन नहीं है कि वह अभ्यास सत्र से बाहर आ रहे थे या सिर्फ जिम से बाहर थे। जैसे ही वह बाहर आते हैं, उनके फैन और सेफ्टी गार्ड इमारत के ठीक बाहर उनकी प्रतीक्षा करते हुए नजर आते हैं।
बाइक पर ऑटोग्राफ देने के बाद धोनी भी उस बाइक पर बैठ जाते हैं। वह बाइक की थोड़ी जांच-पड़ताल करते हैं और फिर बाइक को स्टैंड से स्लाइड कर देते हैं। फिर वह मोटरसाइकिल स्टार्ट करते हैं और उसे स्पिन के लिए ले जाते हैं। मोटरसाइकिल का मालिक भी बाइक की पिछली सीट पर बैठ जाता है। धोनी बाइक की सवारी एक निजी संपत्ति के अंदर कर रहे थे और इसलिए उन्होंने राइडिंग हेलमेट नहीं पहना था।
धोनी नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की सवारी को लेकर उत्साहित थे, जबकि मालिक खुश था कि वह अपनी नई बाइक पर महान क्रिकेटर का हस्ताक्षर करवा सका। बाइक के आसपास अन्य लोग भी थे और क्रिकेटर और मालिक दोनों की आंखों में उत्साह देखकर वे भी मुस्कुरा रहे थे।
डरा न सके, तो मेरे प्रस्तावक को ही चुरा लिया; हेमंत सोरेन का भाजपा पर हमला, पत्नी कल्पना भी भड़की